menu-icon
India Daily

उम्मीदवारों के नाम का ऐलान...ज्यादा सीटों पर दावेदारी, जानें लोकसभा चुनाव के लिए क्या है BJP की रणनीति?

BJP Strategy For Lok Sabha Elections: आगामी चुनाव को देखते हुए BJP ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. मिल रही जानकारी के अनुसार बीजेपी इस बार 2019 के मुकाबले ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
BJP

हाइलाइट्स

  • बीजेपी इस बार 2019 के मुकाबले ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी
  • जनवरी के अंतिम सप्ताह में या फिर फरवरी में उम्मीदवारों का ऐलान

BJP Strategy For Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसी बीच खबर आ रही है कि बीजेपी भी आगामी चुनाव को देखते हुए अपनी तैयारियां तेज कर दी है. मिल रही जानकारी के अनुसार बीजेपी इस बार 2019 के मुकाबले ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. बीजेपी की ओर से आचार संहिता लगने से पहले ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा. जानकारी के अनुसार जनवरी के अंतिम सप्ताह में या फिर फरवरी के पहले हफ्ते में बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.

नए चेहरों पर दांव लगाने की योजना

इसी बीच सूत्रों के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी पहली सूची में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह के नामों का ऐलान करेगी. इसके साथ ही इस बार बीजेपी 70 साल से ज्यादा उम्र नेताओं और तीन बार से अधिक बार के सांसदों को टिकट ना देने पर विचार कर रही है. बीजेपी की यह कोशिश है कि आगामी चुनाव में नए चेहरों पर दांव लगाई जाए.

'पहली सूची में 164 उम्मीदवारों के नाम'

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की ओर से जारी होने वाली पहली सूची में 164 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इस लिस्ट में उन सीटों के उम्मीदवार हो सकते हैं जहां पार्टी अब तक चुनाव नहीं जीती है फिर वहां 2019 में जीत का मार्जिन कम रही है. आपको बताते चलें बीजेपी की ओर से ऐसी सीटों पर लगातार फोकस किया जा रहा है. बीजेपी इस क्षेत्रओं में अपने संगठन को लगातार मजबूत कर रही है. बता दें, 2019 में बीजेपी ने 436 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा था और 303 सीट पर जीत दर्ज की थी.

'ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी'

सूत्रों के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार बीजेपी इस बार पिछली बार के मुकाबले ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि इस बार बीजेपी के सहयोगी दलों की संख्या कम है. बता दें, 2019 में पंजाब में शिरोमणि अकाली दल, बिहार में जेडीयू, महाराष्ट्र में शिवसेना (अब उद्धव गुट), तमिलनाडु में एआईएडीएमके और राजस्थान में हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के साथ बीजेपी ने अलायंस में चुनाव लड़ा था.