menu-icon
India Daily

Video: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष खुद पर अचानक बरसाने लगे 'कोड़े', DMK पर लगाया बड़ा आरोप, वीडियो वायरल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने डीएमके पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन में राज्य "गैरकानूनी गतिविधियों का केंद्र" और "अपराधियों का आश्रय स्थल" बन गया है. खुद पर कोड़े लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
 K Annamalai
Courtesy: x

Video: तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने खुद को 6 बार कोड़े लगाए हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में के अन्नामलाई ने डीएमके पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके शासन में राज्य "गैरकानूनी गतिविधियों का केंद्र" और "अपराधियों का आश्रय स्थल" बन गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से शेयर किए एक चौंकाने वाले वीडियो में अन्नामलाई हरे रंग की लुंगी पहने हुए हैं. इस दौरान वह अपने शरीर के ऊपरी हिस्से में कोई कपड़ा नहीं पहने हैं. उनके हाथ में एक बड़ा कोड़ा है. नारे लगाने वालों के बीच, वह खुद को छह बार कोड़े मारते हैं. सातवीं बार एक समर्थक उन्हें रोकता है. वह दौड़कर आता है और कोड़े से बचता है और अन्नामलाई को गले लगाता है.

दरअसल, वरिष्ठ भाजपा नेता ने कल शाम खुद को छह बार कोड़े मारने की कसम खाई थी, ताकि वे एक विशाल विरोध प्रदर्शन शुरू कर सकें. इस प्रदर्शन में 48 दिनों का अनशन भी शामिल है और नंगे पैर चलने का वादा शामिल है. उनका कहना है कि साल 2026 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ द्रमुक की हार पक्की है.  कोड़े लगने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "तमिल संस्कृति को समझने वाला कोई भी व्यक्ति इसे (आत्म-प्रहार) समझ सकता है. खुद को कोड़े मारना... खुद को दंडित करना... यह इस संस्कृति का हिस्सा है."

प्रदेश बना अपराध का अड्डा

अन्नामलाई ने संवाददाताओं से कहा, "उनका विरोध किसी व्यक्ति या वस्तु के खिलाफ नहीं है... बल्कि राज्य में हो रहे लगातार अन्याय के खिलाफ है." "अन्ना विश्वविद्यालय में जो हुआ, वह तो बस एक महत्वपूर्ण मोड़ है. यदि आप पिछले तीन वर्षों में जो कुछ हुआ है, उसे देखें... आम लोगों, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ लगातार अन्याय और भ्रष्टाचार हो रहा है." "इसलिए, कल मैंने घोषणा की कि हमने इस रास्ते पर चलने का फैसला किया है... जिस पर मेरे कई पूर्वज चले थे, खुद को कोड़े मारते और पीटते हुए."

अन्नामलाई का विरोध प्रदर्शन इस सप्ताह चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय में एक छात्रा के साथ हुए भयानक यौन उत्पीड़न और उसके ब्वॉयफ्रेंड की पिटाई के बाद शुरू हुआ है. सड़क किनारे खाने की दुकान चलाने वाले 37 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

शुरू हुआ राजनीतिक विवाद

हालांकि, इस हमले से मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की डीएमके और मुख्य विपक्षी दलों भाजपा और एआईएडीएमके के बीच एक अपेक्षित राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है, जो पिछले साल सितंबर तक सहयोगी थे.