दिल्ली में भाजपा की सरकार को शपथ लेने के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी ने उस पर चुनाव के दौरान दिल्लीवालों से किए अपने वादे को पूरा करने का दबाव बना दिया है. "आप" की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अब भाजपा दिल्लीवालों से किए अपने वादे को निभाए. गुरुवार शाम को होने वाली पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपए देने की स्कीम को पास करे. दिल्ली की महिलाओं को भाजपा की सरकार से 8 मार्च तक उनके खाते में 2500 रुपए आने का बेसब्री से इंतजार है.चुनाव के समय प्रधानमंत्री समेत भाजपा के सभी नेताओं ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपए देने की स्कीम पास करेंगे. आम आदमी पार्टी उम्मीद करती है कि भाजपा अपने वादे के अनुसार 8 मार्च को महिलाओं के खाते में 2,500 रुपए की सम्मान राशि डाल देगी.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने नव नियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी पूरी कैबिनेट को शपथ ग्रहण करने पर बधाई देते हुए कहा कि आज दिल्ली को अपनी चौथी महिला मुख्यमंत्री मिली है. यह दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशी की बात है. मैं उम्मीद करती हूं कि एक महिला मुख्यमंत्री होने के नाते जो वादे भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं से किए हैं, उन वादों को रेखा गुप्ता बखूबी निभाएंगी. चुनाव प्रचार के समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा के सभी नेताओं ने और खुद रेखा गुप्ता ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह की सम्मान राशि उनके बैंक खातों में मिलेगी. उन्होंने साफ-साफ कहा था कि जैसे ही भाजपा की सरकार बनेगी, कैबिनेट की पहली बैठक में 2500 रुपये प्रति माह की योजना दिल्ली की हर महिला के लिए पास होगी और 8 मार्च को पहली किश्त दिल्ली की हर महिला को मिल जाएगी.
रेखा गुप्ता ने पदभार संभाला
आतिशी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपनी एक रैली में यहां तक कहा था कि दिल्ली की सभी महिलाएं अपने फोन को अपने बैंक खातों से लिंक करा लें, ताकि 8 मार्च को उनके पास एसएमएस आ जाए कि उनके खाते में 2500 रुपये जमा हो गए हैं. आज नई सरकार का शपथ ग्रहण हो गया. रेखा गुप्ता ने पदभार संभाल लिया और आज शाम को 7 बजे दिल्ली सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक है. इसलिए आज दिल्ली की सभी महिलाओं की तरफ से मेरी रेखा गुप्ता और भाजपा की दिल्ली सरकार से यह मांग है कि भाजपा ने दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने का जो वादा किया था, उसे आज की कैबिनेट बैठक में पास करे. यही वादा भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया था कि कैबिनेट की पहली बैठक में यह योजना पास होगी.
'महिलाएं 2500 रुपये का इंतजार कर रही हैं'
आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली की सभी महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि इस कैबिनेट की बैठक में दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना पास होगी और आठ मार्च तक हम सबके खाते में ढाई हजार रुपये आएंगे. मैं उम्मीद करती हूं कि भाजपा और दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहली कैबिनेट की बैठक में इस योजना को पास करेंगी.