कोलकाता रेप-मर्डर केस: CBI जांच करे उससे पहले ही तोड़ दी गई अस्पताल की दीवार, फिर उठ रहे सवाल
Kolkata Rape Murder Case: 13 अगस्त को जब कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले के बाद जब यह केस सीबीआई को सौंप दिया गया तो जिस सेमिनार हॉल में लेडी डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई वहां पर रेनोवेशन का काम शुरू करवा दिया गया. आज फिर इस मुद्दे को लेकर प्रदेश में माहौल गर्म है, वहीं बीजेपी सीधे-सीधे ममता सरकार पर सबूत को छिपाने, घटना को दबाने का आरोप लगा रही है.
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का मामला अब सीबीआई को सौंप दिया गया है. सीबीआई की टीम ने आज से जांच शुरू कर दिया है लेकिन इस बीच केस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल कल शाम यानी 13 अगस्त को जब कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले के बाद जब यह केस सीबीआई को सौंप दिया गया तो जिस सेमिनार हॉल में लेडी डॉक्टर के साथ हैवानियत की हदें पार की गई, वहां अचानक रेनोवेशन का काम शुरू करवा दिया गया. ऐसे में अब सवाल उठने लगा है कि क्यों अभी रेनोवेशन का काम शुरू किया गया, क्या इस हॉल से सबूत मिटाने की कोशिश की गई.
अब इस मामले पर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों ने घटना से संबंधित सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है. सीपीआई से जुड़े डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया और स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया ने बताया कि सेमिनार रूम के पास मरम्मत का काम शुरू हो गया है, जहां कुछ दिन पहले ही डॉक्टर का शव मिला था. उन्होंने कहा अस्पताल के अधिकारी सबूतों को नष्ट करने और असली दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
क्या महिला डॉक्टर के साथ किया गया सामूहिक रेप?
वहीं ज्वाइंट फोरम आफ डाक्टर्स के एक डाक्टर ने दावा किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि पीड़िता के साथ कई व्यक्तियों द्वारा बलात्कार किया गया. सूत्रों के मुताबिक यह स्पष्ट है कि यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है. उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था.
गुस्से से उबल रहा पश्चिम बंगाल
पुलिस ने फिलहाल इस केस में एक आरोपी संजय राय को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वहीं भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी की उदासीनता और कोलकाता पुलिस के मामले को दबाने के असफल प्रयास के कारण पश्चिम बंगाल गुस्से से उबल रहा है.
जघन्य अपराध में शामिल सबूत छिपाने की कोशिश
अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, रेजिडेंट डॉक्टर एरिया के तौर पर चिह्नित क्षेत्र और चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के अंदर महिला टायलेट को भी मरम्मत के नाम पर तोड़ा जा रहा है. इससे किसी को संदेह नहीं रह जाता कि ममता बनर्जी इस जघन्य अपराध में शामिल सबूत उसके पीछे छिपे कहानी को दबाना चाहती है.
ये भी देखें