LOP: भारतीय जनता पार्टी द्वारा यह दावा किया गया है कि विपक्षी गठबंधन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को बदलने पर विचार कर रहे हैं. बीजेपी ने कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन को ऐसा लगता है कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी का प्रदर्शन बढ़ियां नहीं है तो उन्हें बदलाव करना चाहिए.
बीजेपी नेता और नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि विपक्षी गठबंधन में कई काबिल नेता हैं, जिन्हें एलओपी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि यह उनका अपना आंतरिक मामला है. बीजेपी के इस दावे को लेकर विपक्षी गठबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
नेता प्रतिपक्ष के रोटेशन पर सवाल
बीजेपी द्वारा विपक्षी गठबंधन को लेकर ऐसी टिप्पणी तब की गई जब नेता प्रतिपक्ष के रोटेशनल होने की संभावना जताई जा रही थी. बांसुरी स्वराज ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है. गठबंधन में कई सक्षम नेता हैं जो कि नेताप्रतिपक्ष के पद को और भी अच्छे तरीके से संभाल सकतें हैं. इंडिया गठबंधन को इसपर विचार करना चाहिए. लोकसभा में कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है, जिसकी वजह से राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है.
क्या कहता है नियम
नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर बात करते हुए बांसुरी स्वराज ने कहा कि विपक्षी दलों में कई नेता नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी को पूरा करने योग्य हैं. इंडिया गठबंधन को अगर ऐसा लगता है कि राहुल गांधी अपने जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें इस बात पर विचार करनी चाहिए. हालांकि लोकसभा महासचिव का कहना है कि सदन में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के सांसद को ही विपक्ष का नेता बनाया जाता है. ऐसे में राहुल गांधी के पास बीजेपी के बाद सबसे अधिक संख्या है. साथ ही उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष को चुनने में ना तो सरकार कुछ कर सकती है ना ही इसमें स्पीकर की कोई भूमिका होती है.