BJP District President: यूपी बीजेपी ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए जिला अध्यक्षों की नई सूची जारी की है. यूपी बीजेपी प्रदेश इकाई ने 57 जिलों के नए जिलाध्यक्ष घोषित किए हैं जबकि 41 जिला अध्यक्षों पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है. बीजेपी संगठन ने यूपी में क्षेत्रवार बनाए गए 98 संगठानात्मक जिलों में जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान करके आगामी 2024 लोकसभा चुनाव का चुनावी पीच को तैयार कर दिया है. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से नए जिला अध्यक्षों की न्युक्ति सियासी लिहाज से काफी अहम माना जा रही है. इस बदलाव के जरिए बीजेपी ने क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों को साधने की कोशिश की है.
बीजेपी के प्रदेश भूपेंद्र सिंह चौधरी ने नए जिलाध्यक्षों की सूची को ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा कि "भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं"
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं।
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) September 15, 2023
(1/2) pic.twitter.com/G2hxFEQy2A
जारी सूची के अनुसार एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा को बनारस का जिला अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं बलिया की कमान पूर्व विधायक संजय यादव को सौंपा गया है. लखनऊ महानगर में आनंद द्विवेदी, अयोध्या में कमलेश श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं गोरखपुर जिले में युद्धिष्ठर सिंह के कंधों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. वाराणसी जिले में हंसराज विश्वकर्मा, अमेठी में रामप्रसाद मिश्र जिलाध्यक्ष बने हैं.
यह भी पढ़ें: चंद्रयान-1 के डाटा से हुआ बड़ा खुलासा, पृथ्वी की वजह से बन रहा चंद्रमा पर पानी