menu-icon
India Daily

हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, सीएम सैनी यहां से लड़ेंगे चुनाव

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. सीएम नायब सिंह सैनी को लाडवा से उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी ने अभी 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
nayab singh saini
Courtesy: SOCIAL MEDIA

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. सीएम नायब सिंह सैनी को लाडवा से उम्मीदवार बनाया गया है.  29 अगस्त 2024 को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. जेपी नड्डा की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य शामिल हुए थे. इसी बैठक में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मोहर लगी थी. बीजेपी ने अभी 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. 

जेजेपी के तीन पूर्व विधायकों को भी दिया 

बीजेपी ने जेजेपी के तीन पूर्व विधायकों को भी टिकट दिया है. देवेंद्र बबली को टोहाना,रामकुमार गौतम को सफीदों और  अनूप धानक को उकलाना से टिकट मिला है.

 

अनिल विज को अंबाला से और अरविंद शर्मा को गुहाना से उम्मीदवारी सौंपी गई है. 

क्या बोले पूर्व सीएम खट्टर

उम्मीदवारों की लिस्ट पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- हमने आज 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. हमारे सीएम सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. कल से नामांकन शुरू है. सभी प्रत्याशी 5 से 12 तारीख तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि बाकी बची सीटों पर भी एक-दो दिन में सूची जारी कर दी जाएगी.

एक ही चरण में होगा मतदान
मालूम हो कि हरियाणा की 90 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा. 5 अक्टूबर को मतदान और 8 अक्टूबर को नतीजे जारी किए जाएंगे.

पहली बार 2014 में बनाई थी सरकार

गौरतलब है कि बीजेपी ने हरियाणा में पहली बार साल 2014 में सरकार बनाई थी. उस समय बीजेपी को 47 सीटों पर जीत मिली थी और वह पूर्ण बहुमत से सत्ता में आने में कामयाब रही. हालांकि 2019 के चुनाव में कोई भी पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर सकी लेकिन बीजेपी 40 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. चुनाव के बाद बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन में सरकार बनाई