भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी. चौथी लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. पार्टी ने जम्मू-कश्मीर बीजेपी इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना को नौशेरा से उम्मीदवार बनाया है.
अब तक 51 उम्मीदवारों के नाम जारी
चौथी लिस्ट के साथ ही बीजेपी ने 90 विधानसभा वाले जम्मू-कश्मीर के लिए लए 51 सीटों पर उम्मीदवरों के नाम का ऐलान कर दिया है. राज्य में 18 सितंबर को चुनाव शुरू होगा.
#BJP releases another list of 6 candidates for J&K Assembly Polls.
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 2, 2024
Party State President Ravinder Raina to contest from Nowshera.#JammuAndKashmirPolls pic.twitter.com/2lXWhfGHyS
तीन चरणों में होगा मतदान
दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण के तहत मतदान होना है. चुनाव आयोग ने 8 अक्टूबर चुनाव परिणाम की तारीख तय की है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को ही जारी किए जाएंगे.
किसे कहां से मिला टिकट
ताजा सूची में बीजेपी ने ऐजाज हुसैन को लाल चौक, आरिफ राजा को ईदगाह, अली मोहम्मद मीर को खानसाहिब, जाहिद हुसैन को चरार-ए-हुसैन, रविंद्र रैना को नौशेरा और विवोध गुप्ता को राजौरी से उम्मीदवार बनाया गया है.
इन नेताओं का कटा पत्ता
पार्टी के कुछ ऐसे भी वरिष्ठ नेता हैं जिन्हें इस बार मायूसी हाथ लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री निर्मल सिंह, पूर्व मंत्री सत पॉल शर्मा, प्रिया सेठी और शाम लाल चौधरी को इस बार टिकट नहीं मिला है.
आखिरी बार 2014 में हुआ था चुनाव
आखिरी बार जम्मू कश्मीर में साल 2014 में विधानसभा का चुनाव हुआ था. उस वक्त किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था और राम माधव ने बीजेपी और पीडीपी की गठबंधन की सरकार बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. यह गठबंधन सरकार 2015 से 2018 तक चली.
घाटी में बढ़ती आतंकी घटनाओं के बीच इस बार चुनाव कराए जा रहे हैं. चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की 300 कंपनियों को चुनाव में ड्यूटी के लिए तैनात किया है.