menu-icon
India Daily

'BJP की रैली.. निमंत्रण देने वाले कौन .. उसमें पवित्रता कहां..', रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बोले संजय राउत?

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने के सवाल पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Sanjay Raut

हाइलाइट्स

  • रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर संजय राउत ने बोला हमला
  • 'बीजेपी की रैली.... उसमें पवित्रता कहां है?'

नई दिल्ली: रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने के सवाल पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा "यह सब राजनीति है, कौन BJP के कार्यक्रम में शामिल होना चाहता है? यह कोई राष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं है. यह बीजेपी का कार्यक्रम है, यह बीजेपी की रैली है. उसमें पवित्रता कहां है? बीजेपी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद हम अयोध्या जाएंगे. बीजेपी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण देने वाली कौन होती है. हम लोग और शरद पवार निमंत्रण के इंतजार में नहीं हैं. हम लोग बाद में जाएंगे."

'बीजेपी की रैली.... उसमें पवित्रता कहां है?'

'हिन्दुत्व के भगोड़े हमसे न पूछें सवाल?'

इससे पहले संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा ''राम मंदिर राजनीति का विषय नहीं है, यह आस्था, पहचान और श्रद्धा का विषय है. राम मंदिर के निर्माण में हजारों लोग शहीद हो गए. कुछ लोग जिनके लिए भारत 2014 के बाद बना, वो लोग इतिहास नहीं जानते. ये लोग न तो आजादी की लड़ाई में रहे, न ही किसी बड़े आंदोलन या संघर्ष में रहे, इसलिए इन्हें राम मंदिर के लिए संघर्ष के बारे में नहीं पता. हम भगोड़े नहीं हैं, मैदान में डटे रहे और मंदिर निर्माण के लिए अंत तक संघर्ष किया. मंदिर आंदोलन के दौरान हजारों स्वयंसेवकों की जान चली गई और सरयू नदी लाल हो गई थी. राम जन्मभूमि आंदोलन 2014 से पहले शुरू हुआ था और मौजूदा BJP को सरकार को इस आंदोलन में शिवसेना और बालासाहेब ठाकरे के योगदान के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जब अयोध्या में आंदोलन चल रहा था तो जो लोग आज अपने आप को योद्धा मानते हैं वे वहां से भाग गए, लेकिन वहां शिवसेना के नेता खड़े थे. ये भगोड़े हमसे क्या पूछेंगे योगदान. हिन्दुत्व के मैदान के भगोड़े हमसे सवाल न पूछें."

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का होगा शुभ मुहूर्त

रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे देश में मेगा इवेंट बनाने की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी है. 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन किया जाएगा.  22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त निकाला गया है. जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा.