menu-icon
India Daily

कर्पूरी ठाकुर के बहाने सुशासन बाबू को साध रही BJP! क्या 2024 के पहले बिहार में बिखर जाएगा महागठबंधन?

भारत सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया है. जिसके बाद तमाम सियासी दलों की ओर से बधाईयों का ताता लगा गया.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Nitish Kumar

नई दिल्ली: भारत सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया है. जिसके बाद तमाम सियासी दलों की ओर से बधाईयों का ताता लगा गया. क्या सत्ता पक्ष और क्या विपक्ष, सबने आगे बढ़कर इस फैसले का स्वागत किया. सबसे दिलचस्प प्रतिक्रिया बिहार के CM नीतीश कुमार की सामने आयी है. सीएम नीतीश ने अपने पहले पोस्ट में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने की खुशी का इजहार किया लेकिन कुछ देर बाद दूसरे ट्टीट में PM मोदी का आभार जताया. 

'केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय'

दरअसल कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के ऐलान के बाद सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पोस्ट किया, जिसे कुछ देर बाद डिलीट कर दिया. अपने पहले एक्स पोस्ट में सीएम नीतीश ने लिखा "पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है. केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है. कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. हम हमेशा से ही कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ देने की मांग करते रहे हैं. वर्षों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है."

NITISH

'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद'

इस पोस्ट को डिलीट करने के कुछ देर बाद CM नीतीश का आभार जताते हुए PM मोदी ने लिखा "पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है. केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है. कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. हम हमेशा से ही कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं. वर्षों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है. इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद." 

CM नीतीश ने दूसरे पोस्ट में पीएम मोदी का जताया आभार 

दरअसल दूसरे ट्टीट का टर्न एंड ट्विस्ट यह है कि इस पोस्ट में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का आभार जताया था. अपने पहले ट्टीट में CM नीतीश ने केंद्र सरकार की सराहना की थी लेकिन उस पोस्ट को डिलीट करके अपने दूसरे पोस्ट में पीएम मोदी का धन्यवाद कहते हुए आभार जताया है. पहला पोस्ट सीएम नीतीश ने 9 बजकर 14 मिनट पर किया था. जिसे कुछ देर बाद हटा लिया गया. वहीं 10 बजकर 50 मिनट पर एक नया पोस्ट किया गया, जिसमें पीएम मोदी को धन्यवाद कहा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि क्या CM नीतीश की NDA के साथ सियासी नजदीकियां बढ़ रही हैं? ऐसे में इस बात के कयास तेज हो चले है कि CM नीतीश INDIA गठबंधन को आईना दिखाते हुए NDA कुनबे में शामिल हो सकते है. बीते दिनों कई ऐसे मौके सामने आए है जब सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी आलाकमान की ओर से बेहद सधे हुए अंदाज मे बयान सामने आ रहे है. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर 36 फीसद है EBC समाज के साथ बीजेपी ने CM नीतीश कुमार को भी बड़ा सियासी संदेश दिया है.