menu-icon
India Daily

JP Nadda Wife Car Stolen: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की फॉर्च्यूनर कार ले उड़े चोर, सर्विसिंग के लिए ले गया था ड्राइवर

JP Nadda Wife Car Stolen: कार का ड्राइवर उनकी कार को 19 मार्च को सर्विस सेंटर पर लेकर गया था जहां से वह चोरी हो गई. पुलिस कार की तलाश में लगी हुई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
JP Nadda wife car stolen

JP Nadda Wife Car Stolen: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की कार दिल्ली के गोविंदपुरी के एक सर्विस सेंटर से चोरी हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, मल्लिका नड्डा की फॉर्च्यूनर कार गोविंदपुरी के एक सर्विस सेंटर पर गई थी, जहां से कथित तौर पर वह चोरी हो गई.

कार के ड्राइवर जोगिंदर सिंह ने इस मामले में 19 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. ड्राइवर ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने कार को 19 मार्च को लगभग 3 बजे सर्विस सेंटर में खड़ा किया था और लंच के लिए घर चला गया था लेकिन जब वह वापस आया तो कार वहां नहीं थी. वहीं पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, कार को आखिरी बार गुरुग्राम की ओर जाते हुए देखा गया था.