चार जातियों को साधने का BJP ने तैयार कर लिया प्लान! जानें PM मोदी के चुनावी टास्क पर कैसे हो रहा काम?
चुनाव प्रचार को धार देने के इरादे से बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में चार राष्ट्रीय महासचिवों को जिम्मेदारी सौंपी है.
नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर BJP बड़े पैमाने पर 70 दिनों में 11 आउटरीच कार्यक्रम चलाएगी. चुनाव प्रचार को धार देने के इरादे से बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में चार राष्ट्रीय महासचिवों के साथ-साथ महिला नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. सभी महासचिवों को अलग-अलग क्रार्यक्रमों का प्रभार दिया गया है.
विजया रहाटकर और वनिथि श्रीनिवासन को बड़ी जिम्मेदारी
महाराष्ट्र की नेता और राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर और बीजेपी भारतीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनिथि श्रीनिवासन को 1.25 करोड़ महिला स्वयं सहायता समूहों से संपर्क करने और बीजेपी सरकार की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन महिला स्वयं सहायता समूहों को बीजेपी में शामिल किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उनका वोट बीजेपी को मिले. राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ को महिला स्वयं सहायता समूह और एनजीओ का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
जानें कौन-कौन सी चार जातियों का PM मोदी ने किया जिक्र?
इससे पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस देश में चार जातियां हैं, जिनके विकास के लिए हमें निरंतर प्रयास करना होगा, जिनमें गरीब, महिलाएं, किसान और युवा शामिल हैं. बीजेपी अपने मोर्चे के जरिए पीएम मोदी के इस विचारों को जमीनी स्तर तक जाएगी. देश के विभिन्न वर्गों तक पहुंचने के लिए मोर्चों को चार कार्यक्रम दिए गए हैं.
गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं को साधने का प्लान तैयार
चार जातियों गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने अपने मोर्चों के प्रभारियों के नाम का ऐलान किया है. युवा मोर्चा का प्रभारी सुनील बंसल को बनाया गया है. वहीं बैजयंत पांडा को महिला मोर्चा प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई. साथ ही बंदी संजय कुमार को किसान मोर्चा का प्रभारी बनाया गया. अनुसूचित जाति (SC) मोर्चा का प्रभारी तरुण चुग और अनुसूचित जनजाति (ST) मोर्चा का प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, पिछड़ा वर्ग (OBC) मोर्चा का प्रभारी विनोद तावड़े और अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम को बनाया गया है. वहीं स्वनिधि योजना की देखभाल राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन करेंगे.