उत्तर से दक्षिण भारत साधने का प्लान तैयार!, जानें PM मोदी तमिल समागम के जरिये कैसे बिछाएगे 2024 की बिसात?

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर काशी दुल्हन की तरह सजकर तैयार है. पीएम मोदी 17 और 18 दिसंबर को वाराणसी के दौरे पर रहने वाले है.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर काशी दुल्हन की तरह सजकर तैयार है. पीएम मोदी 17 और 18 दिसंबर को वाराणसी के दौरे पर रहने वाले है. इस दौरान पीएम मोदी तमिल समागम में हिस्सा लेंगे. पीएम ने दौरे के पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा "शाम से मैं काशी के अपने बहनों और भाइयों के बीच रहूंगा. विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लूंगा और बाद में काशी तमिल संगमम कार्यक्रम का उद्घाटन करूंगा, जो एक ऐतिहासिक मंच है जो हमारी अनूठी सांस्कृतिक परंपराओं और विविधता का जश्न मनाता है."

उत्तर से दक्षिण भारत साधने का प्लान तैयार!

बीते साल एक महीने तक काशी तमिल संगमम का कार्यक्रम चला था और इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तमिलनाडु से करीब 30 हजार लोग शिरकत करने पहुंचे थे. ऐसे में पीएम मोदी काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण की शुरूआत करके उत्तर से दक्षिण भारत तक की सियासत को एक संदेश देना चाहते है. उत्तर भारत में BJP मजबूत है. ऐसे में पीएम मोदी ने दक्षिण दुर्ग विजय का फार्मूला तैयार कर लिया है. काशी तमिल संगमम के जरिए पीएम मोदी की कोशिश काशी से रामेश्वरम तक सियासी लकीर खींचने की है. 

काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण का PM मोदी करेंगे उद्घाटन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी 17 दिसंबर को यानी आज नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 के दूसरे चरण का का उद्घाटन करेंगे. यह सांस्कृतिक महोत्सव 17 से 30 दिसंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे. अगले दिन 18 दिसंबर को वह एक सार्वजनिक समारोह में स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करेंगे और विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे.