नई दिल्ली: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर काशी दुल्हन की तरह सजकर तैयार है. पीएम मोदी 17 और 18 दिसंबर को वाराणसी के दौरे पर रहने वाले है. इस दौरान पीएम मोदी तमिल समागम में हिस्सा लेंगे. पीएम ने दौरे के पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा "शाम से मैं काशी के अपने बहनों और भाइयों के बीच रहूंगा. विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लूंगा और बाद में काशी तमिल संगमम कार्यक्रम का उद्घाटन करूंगा, जो एक ऐतिहासिक मंच है जो हमारी अनूठी सांस्कृतिक परंपराओं और विविधता का जश्न मनाता है."
Also Read
Tomorrow evening onwards, I will be among my sisters and brothers of Kashi. I will take part in the Viksit Bharat Sankalp Yatra and later will inaugurate the @KTSangamam, a landmark forum that celebrates our unique cultural traditions and diversity.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2023
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे के पहले एक्स पोस्ट करते हुए लिखा "नए भारत के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का उनकी काशी में 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! बाबा श्री विश्वनाथ की पावन नगरी में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री जी एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को प्रगाढ़ता प्रदान कर रहे काशी तमिल संगमम के द्वितीय संस्करण का उद्घाटन और कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन का शुभारंभ करने के साथ ही वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक परियोजनाओं की सौगात भी देंगे."
नए भारत के 'शिल्पकार', आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का उनकी काशी में 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 16, 2023
बाबा श्री विश्वनाथ की पावन नगरी में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री जी 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को प्रगाढ़ता प्रदान…
बीते साल एक महीने तक काशी तमिल संगमम का कार्यक्रम चला था और इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तमिलनाडु से करीब 30 हजार लोग शिरकत करने पहुंचे थे. ऐसे में पीएम मोदी काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण की शुरूआत करके उत्तर से दक्षिण भारत तक की सियासत को एक संदेश देना चाहते है. उत्तर भारत में BJP मजबूत है. ऐसे में पीएम मोदी ने दक्षिण दुर्ग विजय का फार्मूला तैयार कर लिया है. काशी तमिल संगमम के जरिए पीएम मोदी की कोशिश काशी से रामेश्वरम तक सियासी लकीर खींचने की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी 17 दिसंबर को यानी आज नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 के दूसरे चरण का का उद्घाटन करेंगे. यह सांस्कृतिक महोत्सव 17 से 30 दिसंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे. अगले दिन 18 दिसंबर को वह एक सार्वजनिक समारोह में स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करेंगे और विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे.