menu-icon
India Daily

विधानसभा चुनाव जीते BJP सांसदों ने PM मोदी से की मुलाकात, जानें CM पद लॉटरी में किसका नाम!

संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद ये सभी सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
PM मोदी

हाइलाइट्स

  • विधानसभा चुनाव जीते सांसदों ने पीएम मोदी से की मुलाकात
  • CM पद की रेस में तमाम नेताओं का नाम शामिल

नई दिल्ली: चार राज्यों में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद बीजेपी में सीएम चेहरे को लेकर मंथन का दौर जारी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने वालों सांसदों में छत्तीसगढ़ के गोमती साई,अरुण साव, मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, राकेश सिंह, प्रह्लाद पटेल, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह शामिल हैं. वहीं राजस्थान के सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़ के साथ राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा समेत जीते हुए 10 सांसदों ने इस्तीफा दिया है. 

विधानसभा चुनाव जीते सांसदों ने पीएम मोदी से की मुलाकात 

संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद ये सभी सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. तमाम सियासी घटनाक्रम के बीच चर्चा इस बात की तेज हो चली है कि तीनों राज्यों में BJP का CM चेहरा कौन होगा. क्या विधानसभा जीते हुए उम्मीदवारों को सीएम और डिप्टी सीएम बनाया जाएगा या कोई गैर विधायक भी CM पद की जिम्मेदारी संभाल सकता है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बड़ी जीत हासिल करने के बाद बीती रात पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 4 घंटे तक मैराथन बैठक की. जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की तेज हो चली है कि बीजेपी किसे नए चेहरे को सामने करके सबको चौंका सकती है. 

इन दो सांसदों ने नहीं दिया इस्तीफा 

संसद की सदस्यता के इस्तीफा देने वाले 10 सांसदों में 5 मध्य प्रदेश, 3 राजस्थान और 2 छत्तीसगढ़ से हैं. बीजेपी ने 21 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा था, जिनमें से 12 ने जीत हासिल की और 9 सांसद हार गए. वहीं राजस्थान की बालकनाथ ने तिजारा से विधानसभा चुनाव जीते सांसद बाबा बालकनाथ और छत्तीसगढ़ की भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट से चुनाव जीती सांसद रेणुका सिंह ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है. ऐसे में CM चेहरे को लेकर तमाम तरह की अटकलें तेज है.