menu-icon
India Daily

Jagdeep Dhankhar Mimicry: TMC सांसद कल्याण बनर्जी पर भड़के BJP MP रमेश बिधूड़ी, जानें क्या कहा  

Kalyan Banerjee Mimicry: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति का अपमान कर रहे हैं क्योंकि वो ओबीसी समुदाय से आते हैं.  

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Ramesh Bidhuri

Kalyan Banerjee Mimicry Politics: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की मिमिक्री कर विवादों में घिरे टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने एक बार फिर दोहराया कि वो एक बार नहीं, हजार बार मिमिक्री करेंगे. उन्होंने कहा था कि एक बार मैंने इसे किया है, यदि आवश्यक हो तो मैं इसे एक हजार बार करूंगा. आप मुझे जेल में डाल सकते हैं. आप मुझे मार सकते हैं, लेकिन लड़ाई नहीं रुकेगी. 

कल्याण बनर्जी पर बरसे रमेश बिधूड़ी 

अब टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की बात का जवाब बीजेपी बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा, "पहले उन्होंने भारत के राष्ट्रपति का अपमान किया जो आदिवासी समुदाय से आते हैं. अब वे उपराष्ट्रपति का अपमान कर रहे हैं जो ओबीसी समुदाय से आने वाले किसान के बेटे हैं. ये राहुल और सोनिया गांधी को खुश करने के लिए किया गया है. वो इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि आदिवासी और ओबीसी सिर्फ एक परिवार के बजाय संवैधानिक पदों पर हैं...ये कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता का परिणाम है...''

'मैं क्या कर सकता हूं'

कल्याण बनर्जी ने इससे पहले ये भी कहा था कि वास्तव में बहुत सारे लोग हैं, जो कला जानते हैं. वे जानते हैं कि क्या मजाक है और क्या मजाक नहीं है. विपक्षी नेता के पास ये समझने की क्षमता नहीं है. बनर्जी ने कहा कि हममें से कुछ लोग विरोध करते समय गाने गाते हैं और चुटकुले बनाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मिमिक्री की? हमने इसका आनंद लिया. हमने इसे खेल की तरह लिया है. मिमिक्री कोई नई बात नहीं है. ये एक कला है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को चुटकुले समझ में नहीं आते तो मैं क्या कर सकता हूं. अगर किसी के पास शिक्षा नहीं है और उसे हास्य समझ में नहीं आता तो मैं क्या कर सकता हूं.