'मुस्लिमों को आंख दिखाने' वाले बयान पर भाजपा सांसद ने कसा तंज, कहा- अजित पवार ने आंखें जांचने का धंधा शुरू कर दिया है
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के 'मुस्लिम भाइयों को आंख दिखाने वाले' बयान पर भाजपा सांसद नारायण राणे ने अजित पवार पर तंज कसा है.
BJP MP Narayan Rane: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के 'मुस्लिम भाइयों को आंख दिखाने वाले' बयान पर भाजपा सांसद नारायण राणे ने अजित पवार पर तंज कसा है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, 'लगता है अजित पवार ने आजकल आंखें जांचने का नया धंधा खोल रखा है.'
दरअसल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुंबई के मरीन लाइन्स में एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. जहां उन्होंने देश की विविध संस्कृति पर जोर देते हुए एकता का संदेश दिया था. साथ ही, उन्होंने राज्य में चल रहे औरंगजेब विवाद के बीच मुसलमानों को धमकाने की किसी भी कोशिश के खिलाफ सख्त चेतावनी दी थी. इस कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा था कि, 'जो भी हमारे मुस्लिम भाइयों को आंख दिखाएगा या फिर दोनों समूहों के बीच द्वंद्व पैदा करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.'
भारत विविधता में एकता का प्रतीक - अजित पवार
इफ्तार समारोह में बोलते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी- अजित पवार) के नेता ने कहा था कि, 'भारत विविधता में एकता का प्रतीक है। हमें किसी भी विभाजनकारी ताकतों के बहकावे में नहीं आना चाहिए।' उन्होंने देश की गंगा-जमुनी तहजीब की सराहना करते हुए कहा कि सभी धर्मों को एकजुट रहना चाहिए।
त्यौहारों को मिलकर मनाने की अपील
अजित पवार ने देश की सांस्कृतिक विविधता को लेकर कहा, 'हमने अभी-अभी होली मनाई है, गुड़ी पड़वा और ईद आने वाली है। ये सभी त्यौहार हमें आपसी भाईचारे और सौहार्द का पाठ पढ़ाते हैं। हमें इन्हें मिलकर मनाना चाहिए क्योंकि हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपका भाई अजित पवार हमेशा आपके साथ खड़ा है।'
अजित पवार के बयान पर भाजपा नेता नारायण राणे का पलटवार
अजित पवार के इस बयान पर भाजपा सांसद नारायण राणे ने तंज कसते हुए कहा, "ऐसा लगता है कि अजित पवार ने आंखें जांचने का नया धंधा शुरू कर दिया है।" राणे का यह बयान राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है.