menu-icon
India Daily

Atul Subhash Suicide: '99 फीसदी मामले में पुरुषों की गलती', कंगना रनौत ने अतुल सुभाष के सुसाइड पर दिया चौंकाने वाला बयान

Atul Subhash Suicide: इंजीनीयर अतुल सुभाष के सुसाइड केस मामले को लेकर पूरे देश में हल्ला मचा हुआ है. इस मुद्दे पर बीजेपी नेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने भी बयान दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
BJP MP Kangana Ranaut reaction viral on Bengaluru techie Atul Subhash Suicide case
Courtesy: Social Media

Atul Subhash Suicide: बेंगलुरु इंजीनीयर अतुल सुभाष मामले में हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, "यह घटना बहुत ही निंदनीय है. इस घटना से पूरा देश आहत है. उसके साथ जो हुआ वह गलत है." इसके साथ कंगना ने यह भी कहा कि एक गलत महिला का उदाहरण देकर हम इस बात को नहीं झुठला सकते हैं कि इस तरह के मामलों में 99 फीसदी पुरुष ही दोषी होते हैं.

99 फीसदी मामलों में पुरुषों की गलती होती है- कंगना रनौत

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, "इस तरह के मामले का बाद रिव्यू तो करना ही चाहिए. ऐसे घटनाओं से निपटने के लिए एक अलग बॉडी भी होनी चाहिए. पूरा देश शॉक में भी हैं. उनका वीडियो दिल दहला देने वाला है. अगर शादी के रिश्ते के लोग धंधा बना लेंगे तो ये सब बहुत ही निंदनीय है. युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं बनाना चाहिए. प्रेशर में आकर लड़के ने ऐसा कदम उठाया. एक गलत महिला का उदहारण लेकर हर दिन जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है, हम उसे नहीं झुलटा सकते. 99 फीसदी मामलों में पुरुषों का ही दोष होता है, इसलिए ऐसी गलतियां भी हो जाती हैं." 

सुसाइड करने से पहले बनाया वीडियो

बेंगलुरु में नौकरी करने वाले अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाया था. 90 मिनट के वीडियो में उन्होंने अपनी सारी पीड़ा व्यक्त की थी. मौत के साथ-साथ उन्होंने 80 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उनपर 9 फर्जी मुकदमे दर्ज कराए थे. अतुल की पत्नी बच्चे को अपने साथ लेकर चली गई थी. इसके साथ ही वह अतुल से हर महीने 40 हजार रुपये भी लेती थी. 

अतुल ने वीडियो में बताय था कि केस को सेटल करने के लिए उनसे पहले 1 करोड़ रुपये मांगे गए फिर बाद में 3 करोड़ रुपये मांगे गए. उन्हें उनकी पत्नी और ससुराल वालों बहुत प्रताड़ित करते थे. 

अतुल सुभाष की आत्महत्या ने देश में एक नई बहस छेड़ दी है. यह बहस पुरुषों के खिलाफ फर्जी मुकदमें और इस तरह के मामले में उनके खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर है.