menu-icon
India Daily

BJP सांसद ने अपने आवास की नेमप्लेट बदली, तुगलक लेन की जगह लिखा 'स्वामी विवेकानंद मार्ग'

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने तुगलक लेन का नाम बदलकर 'स्वामी विवेकानंद मार्ग' कर दिया है, जिससे मुस्लिम शासकों से जुड़े स्थानों के नाम बदलने की पार्टी की मुहिम और तेज हो गई है. दिल्ली में अन्य नेताओं के आवासों पर भी इसी तरह के बदलाव किए गए हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Tughlaq Lane Name Change
Courtesy: Social Media

Swami Vivekananda Marg: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद दिनेश शर्मा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तुगलक लेन का नाम बदलकर 'स्वामी विवेकानंद मार्ग' कर दिया है. यह कदम भाजपा के उन व्यापक प्रयासों का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत ऐसे क्षेत्रों और स्थानों के नाम बदले जा रहे हैं, जो मुस्लिम शासकों से जुड़े हैं.

गृह प्रवेश के दौरान बदली नामपट्टिका

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद दिनेश शर्मा को हाल ही में तुगलक लेन स्थित बंगला नंबर 8 आवंटित किया गया था. उन्होंने अपने नए घर में गृह प्रवेश करने के दौरान नेमप्लेट बदल दी, जिसमें अब 'स्वामी विवेकानंद मार्ग' प्रमुखता से लिखा गया है और नीचे कोष्ठक में 'तुगलक लेन' का उल्लेख किया गया है.

बता दें कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ''आज, नई दिल्ली में स्वामी विवेकानंद मार्ग (तुगलक लेन) स्थित नए आवास में, मैंने अपने परिवार के साथ सभी अनुष्ठानों और प्रार्थनाओं के साथ गृह प्रवेश समारोह किया.'' हालांकि, उन्होंने पोस्ट में नाम परिवर्तन का कोई सीधा उल्लेख नहीं किया.

Swami Vivekanand Marg
Swami Vivekanand Marg Social Media

अन्य भाजपा नेताओं ने भी बदले नामपट्टिका

वहीं, दिल्ली में भाजपा सांसदों और नेताओं द्वारा अपने घरों के बाहर लगे साइनबोर्ड बदलने का सिलसिला तेज हो गया है. दिनेश शर्मा के पड़ोसी, जो फरीदाबाद से भाजपा सांसद और सहकारिता राज्य मंत्री भी हैं, उन्होंने भी अपने आवास के बाहर लगे साइनबोर्ड को बदल दिया है. बंगला नंबर 10 के बाहर भी एक नया नामपट्टिका लगाई गई है, जिससे अटकलें तेज हो गई हैं कि यह बदलाव भाजपा सांसदों की एक समन्वित योजना का हिस्सा हो सकता है.

Swami Vivekanand Marg
Swami Vivekanand Marg Social Media

दिल्ली में स्थानों के नाम बदलने की बढ़ती मांग

हालांकि, दिल्ली में नाम बदलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. 2015 में तुगलक रोड का नाम बदलकर 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड' रखा गया था. यह बदलाव पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के सम्मान में किया गया था, जिसे नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने मंजूरी दी थी. वहीं, तुगलक लेन का नाम तब नहीं बदला गया था.

अब, दिल्ली में भाजपा की सत्ता में शानदार वापसी के बाद, कई भाजपा विधायकों और नेताओं ने राजधानी के मुस्तफाबाद, नजफगढ़ और अन्य इलाकों के नाम बदलने की योजनाओं का प्रस्ताव रखा है.

मुस्तफाबाद और नजफगढ़ का भी बदलेगा नाम?

इसके अलावा, दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान, भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर 'शिवपुरी' या 'शिव विहार' करने का सुझाव दिया था. इसी तरह, नीलम पहलवान ने नजफगढ़ का नाम बदलकर 'नाहरगढ़' करने का प्रस्ताव रखा था.

क्या आगे और बदले जाएंगे नाम?

बहरहाल, भाजपा के इस नाम परिवर्तन अभियान से यह संकेत मिलता है कि भविष्य में दिल्ली के अन्य ऐतिहासिक स्थानों और मार्गों के नाम भी बदले जा सकते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकारी स्तर पर इस बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक निर्णय लिया जाता है या नहीं.