menu-icon
India Daily

'राहुल जी, 0 चेक कर लीजिए', अनुराग ठाकुर ने राहुल को लोकसभा में लपेटा, देखें वीडियो

बजट सत्र में हुए इस राजनीतिक हमले ने कांग्रेस और BJP के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है, खासकर राहुल गांधी और उनकी पार्टी के लिए. यह घटनाक्रम संसद में जारी राजनीतिक लड़ाई का एक अहम हिस्सा बन गया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर
Courtesy: Social Media

बजट सत्र के दौरान सोमवार (10 फरवरी) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लेते हुए संसद में एक पैंपलेट दिखाया और कहा, "राहुल जी, जीरो चेक कर लीजिए. इस पैंपलेट में लिखा था कि 12,00,000 रुपये तक की आय पर 0 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता है.

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह "जीरो" किसी कांग्रेस सीट से संबंधित नहीं है, बल्कि राहुल गांधी से जुड़ा एक संदर्भ है. उन्होंने कहा, "यह जीरो गिनने की बात मैं राहुल गांधी से कह रहा हूं.

कांग्रेस की सीटों की स्थिति पर सवाल

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए पूछा कि "2014 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को कितनी सीटें दी?" जवाब में सांसदों ने कहा, "0." फिर उन्होंने 2019, 2020 और 2024 के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि हर बार कांग्रेस को "0" सीटें मिलीं.

2025 के विधानसभा चुनाव में भी "0" सीटें मिलने का अनुमान जताया गया. ठाकुर ने कहा कि अगर किसी ने "जीरो" का रिकॉर्ड बनाया है तो वह राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने ही किया है.

प्रधानमंत्री मोदी का भी राहुल गांधी पर हमला

बता दें कि, बजट सत्र के दौरान ही कुछ दिन पहले प्रधानंत्री मोदी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. 

उस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि "पिछले पांच दशकों से गरीबी हटाने के नारे ही सुने गए हैं, लेकिन हमारी सरकार ने गरीबों के लिए सच्चा विकास किया है." मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.

हमने गरीबों को झूठे वादे नहीं दिए- PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, "हमने गरीबों को झूठे वादे नहीं दिए, बल्कि सच्चा विकास दिया है. गरीब का दुख और आम आदमी की समस्याएं समझने के लिए जज्बा चाहिए, जो कुछ लोगों में नहीं है.