menu-icon
India Daily

Watch Video: भाजपा विधायक सुनील कांबले ने मंच पर पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़, डिप्टी CM भी थे मौजूद

पुणे में शुक्रवार को ससून अस्पताल में एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस समेत भाजपा के कई विधायक मौजूद थे.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
BJP MLA Sunil Kamble, Sunil Kamble, Sunil Kamble Video, Viral Video

हाइलाइट्स

  • मंच से उतरते समय भाजपा विधायक कांबले ने खोया आपा
  • थप्पड़ कांड पर MLA की सफाई, बोले- कई बार धक्का मारा

Viral Video: महाराष्ट्र के पुणे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक सुनील कांबले ने मंच पर एक पुलिस कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. कार्यक्रम के दौरान मंच पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. भाजपा विधायक की इस हरकत का वीडियो अब वायरल हो रहा है. 

मंच से उतरते समय भाजपा विधायक ने खोया आपा

जानकारी के मुताबिक पुणे में शुक्रवार को ससून अस्पताल में एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार समेत भाजपा के कई विधायक मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान भाजपा के विधायक सुनील कांबले भी मौजूद थे.

सोशल मीडिया पर वीडियो में देखा जा सकता है कि कांबले मंच से उतर रहे थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और गिरने से बाल-बाल बच गई. इसी के कारण उन्हें गुस्सा आ गया और पुलिस अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया. 

विधायक ने थप्पड़ कांड पर दी सफाई, कहा- कई बार धक्का मारा

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद भाजपा विधायक सुनील कांबले की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने मीडिया को बताया कि पुलिस वाले ने उन्हें 2-3 बार धक्का मारा था. इस पर उन्हें गुस्सा आ गया.

विधायक का कहना है कि उन्होंने पुलिस अधिकारी से मना भी किया लेकिन नहीं माना. इस पर उन्होंने थप्पड़ मार दिया. बताया गया है कि कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अजीत पवार, देवेंद्र फडणवीस, सुशील कुमार मोदी, नित्यानंज राय और नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे-पाटिल भी मौजूद थे.