नाम बदलने के साथ हुई दिल्ली में काम की शुरूआत! BJP MLA ने खाई मुस्तफाबाद का नाम बदलने की कसम
मुस्तफाबाद सीट से चुनाव जीते नवनिर्वाचित बीजेपी विधाय मोहन सिंह बिष्ट ने ऐलान किया है कि वे मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार कर देंगे.
दिल्ली में प्रचंड जीत के साथ ही बीजेपी ने काम की शुरुआत कर दी है. काम की शुरुआत मुस्लिम बहुल विधानसभा सीट का नाम बदलने के ऐलान के साथ हुई है. मुस्तफाबाद सीट से चुनाव जीते नवनिर्वाचित बीजेपी विधाय मोहन सिंह बिष्ट ने ऐलान किया है कि वे मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार कर देंगे.
मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट ने शानदार जीत हासिल की. उन्होंने कुल 85, 215 वोट हासिल किए और अपने प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आदिल अहमद खान को 17,578 वोटों से हराया था.
अब मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम बदलने की कसम खाई है.
कराएंगे जनमत
बिष्ट ने कहा, 'हम जनमत संग्रह कराएंगे और फिर मुस्तफाबाद का नाम शिव विहार या शिवपुरी करेंगे. मैंने कहा था कि अगर में जीतता हूं तो मैं नाम बदल दूंगा और मैं ऐसा करके रहूंगा.'
साल 2020 में मुस्तफाबाद सीट पर आम आदमी पार्टी के हाजी यूनुस ने जीत दर्ज की थी. हालांकि इस बार इस सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिला. जहां बीजेपी ने बिष्ट ब्रांड पर विश्वास जताया, वहीं कांग्रेस, आप और AIMIM ने अपनी जाति आधारित राजनीति पर भरोसा किया.
असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने ताहिर हुसैन को यहां से मैदान में उतारा था. ताहिर हुसैन दिल्ली दंगों के आरोपी थे. वे 33,474 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. वहीं कांग्रेस के अली महंदी 11,763 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे.
करावल नगर से 5 बार के विधायक
बिष्ट करावल नगर से 5 बार के विधायक रहे हैं. इस बार बीजेपी ने उन्हें मुस्तफाबाद से टिकट दिया लेकिन उन्होंने वहां भी अपना जलवा कायम रखा और शानदार जीत दर्ज की.