MP में 11 दिसंबर को होगी BJP विधायक दल की बैठक, नए CM के नाम का होगा ऐलान
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद 11 दिसंबर को भोपाल में विधायक दल की बैठक बुलाई गयी है.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद 11 दिसंबर को भोपाल में विधायक दल की बैठक बुलाई गयी है. विधायक दल की बैठक के लिए तय किये गए पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा के बाद सीएम चेहरे का ऐलान करेंगे. भेजे गए पर्यवेक्षक इस बैठक में विधायकों की पंसद पूछने के साथ-साथ और आलाकमान की पंसद का नाम का प्रस्ताव भी रखेंगे. उसके बाद सर्वसम्मति से सीएम पद के नाम का ऐलान होगा. बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा के नाम का ऐलान किया है. राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं.
'कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस अहंकार से...'
इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बनने जा रही बीजेपी सरकार जनता का कभी भरोसा नहीं तोड़ेगी और हर वादा पूरा करेगी. आपने हमें जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम किसी भी कीमत पर अपना वादा नहीं तोड़ेंगे. यह एक भाई का अपनी बहनों के प्रति वचन है कि वह उनके जीवन में कभी अंधेरा और बाधा नहीं आने देंगे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने पर कांग्रेस अहंकार से भर गई. वे भूल गए कि मध्य प्रदेश में लोग बीजेपी पर अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाते हैं. मैं 'मिशन 29' पर हूं. बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में सूबे की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतनी हैं.
163 सीटों पर BJP ने दर्ज की बड़ी जीत
बीजेपी ने मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड बनाते हुए 18 सालों तक शासन करने के बाद सत्ता में वापसी की है. यह राज्य में पार्टी की संगठनात्मक पकड़ के साथ-साथ उसकी योजनाओं और नेतृत्व की लोकप्रियता को साफ तौर पर दिखाता है. मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान में 163 सीटें जीतकर बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस पार्टी 66 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही और भारत आदिवासी पार्टी ने राज्य में एक सीट जीती है.