Champions Trophy 2025

दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, CM के लिए अभी करना होगा इंतजार

मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए राजधानी दिल्ली में 17 फरवरी को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक को स्थगित कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए राजधानी दिल्ली में 17 फरवरी को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक को स्थगित कर दिया गया है. अब यह बैठक 19 फरवरी को होगी. वहीं मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समाहोह भी 18 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को होगा. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है.  देर रात बीएल संतोष ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश संगठन मंत्री पवन राना और अन्य मौजूद थे.

विधायकों को दिल्ली में रहने के निर्देश

सभी विधायकों को कल दिल्ली में ही रहने का निर्देश दिया गया है.

सीएम पद के लिए इन नामों पर चर्चा
बीजेपी में सीएम पद के लिए जबरदस्त मंथन चल रहा है लेकिन 8 दिन के बाद भी सीएम के नाम पर मुहर नहीं लग पाई है. सीएम पद की रेस में जो प्रमुख नाम शामिल हैं उनमें प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय का नाम प्रमुख है. इसके अलावा इस लिस्ट में पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय का नाम भी शामिल है.

गौरतलब है कि हाल ही हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को जबरदस्त पटखनी दी थी. भाजपा ने पूर्ण बहुमत यानी 48  सीटों को साथ 27 साल के सूखे को समाप्त करते हुए दिल्ली की सत्ता में फिर से वापसी की है.