menu-icon
India Daily

'मुस्लिम लीग की तरह काम कर रही है TMC...,' मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर BJP नेता ने ममता बनर्जी की तुलना जिन्ना से की

वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस ने हालिया हिंसा से जुड़े मामलों में 150 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सामसेरगंज, धुलियान और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए पर्याप्त बल तैनात किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी राज्य सरकार के अनुरोध पर सीआरपीएफ की पांच कंपनियां हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में भेजी हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
बीजेपी नेता तरुण चुघ का ममता बनर्जी पर हमला
Courtesy: Social Media

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता तरुण चुघ ने रविवार (13 अप्रैल) को वक्फ विधेयक को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया. उन्होंने उनकी तुलना पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना से की. चुघ ने कहा कि बनर्जी की छवि आधुनिक जिन्ना के रूप में स्थापित हो चुकी है और उनकी पार्टी मुस्लिम लीग का काम कर रही है.

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा,"जो जिन्ना कर रहे थे, वही ममता बनर्जी कर रही हैं. आज उनकी छवि आधुनिक जिन्ना के रूप में स्थापित हो गई है और उनकी पार्टी मुस्लिम लीग का काम कर रही है. आज जो घटनाएं हो रही हैं, वो बिल्कुल 1940 के दशक में मुस्लिम लीग ने भी ऐसी कार्रवाइयां की थी. तब भी सत्ता में बैठे लोगों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी.

TMC लगातार हिंदुओं की सुरक्षा से समझौता कर रही

वहीं, भाजपा नेता ने हिंसक विरोध प्रदर्शन में तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री की चुप्पी की भी निंदा की. साथ ही उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार लगातार हिंदुओं की सुरक्षा से समझौता कर रही है. उन्होंने कहा, "मुर्शिदाबाद में वक्फ हिंसा में तीन लोगों की मौत के बाद भी ममता बनर्जी की रहस्यमयी चुप्पी शर्मनाक, अत्यधिक निंदनीय और दर्दनाक है. ममता सरकार अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के नाम पर हिंदुओं की सुरक्षा से लगातार समझौता कर रही है.

वक्फ को लेकर हुई हिंसा में अब तक 150 लोग गिरफ्तार

हालांकि, अब तक पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई हिंसा के सिलसिले में 150 लोगों को गिरफ्तार किया है , जो वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से भड़की थी. पुलिस के एक बयान के अनुसार, व्यवस्था बनाए रखने के लिए समसेरगंज, धुलियान और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार रात एक बयान में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में 'राज्य सरकार के अनुरोध पर' सीआरपीएफ की पांच अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की भी घोषणा की.