menu-icon
India Daily

बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का निधन, दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

Sushil Modi Death: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का आज निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के AIIMS में अंतिम सांस ली.

auth-image
Edited By: India Daily Live
sushil kumar modi passes away

Sushil Modi Death: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का आज निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के AIIMS में अंतिम सांस ली.  कल यानी 14 मई को उनका पार्थिव शरीर पटना के राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा, उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बिहार डिप्टी सीएम ने जताया दुख

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका जाना पूरे बीजेपी परिवार सहित मुझ जैसे पार्टी के असंख्य कार्यकर्ताओं के लिए एक अभूतपूर्व क्षति है. उन्हें उनके संगठन कौशल, प्रशासनिक समझ और सामाजिक राजनीतिक मुद्दों पर उनके गहन ज्ञान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. सिन्हा ने कहा, "भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और दुख की इस घड़ी में परिवार को शक्ति प्रदान करें."

भाजपा ने बनाया था स्टार प्रचारक

बता दें कि 72 वर्षीय मोदी को भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में स्टार कैंपेनर बनाया था लेकिन 3 अप्रैल को उन्हें कैंसर से पीड़ित होने का पता चला जिसके बाद उन्होंने खुद को लोकसभा चुनाव प्रचार से अलग कर लिया.

कंगना रनौत ने भी जताया दुख
सुशील कुमार मोदी के निधन पर भाजपा नेता और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन से भाजपा परिवार में अचानक खालीपन आ गया है. उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और बिहार में सुशासन का युग सुनिश्चित करने के लिए याद किया जाएगा."

बीजेपी प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा, ''बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन से दुखी हूं. 1990 के दशक में बिहार में हुए चारा घोटाले को उजागर करने में सुशील जी ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने बिहार में भाजपा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.”

कौन थे सुशील कुमार मोदी
5 जनवरी 1952 को जन्मे सुशील कुमार मोदी ने पटना विश्वविद्यालय में एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. 1973 में उन्होंने छात्र संघ के महासचिव के रूप में कार्य किया. अपने तीन दशक लंबे राजनीतिक करियर में सुशील मोदी ने विधायक, एमएलसी और लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया. उन्होंने 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया.

1990 में पहली बार बने थे विधायक
सुशील कुमार मोदी 1990 में पहली बार पटना सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे और 1996 से 2004 तक राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे.

बिहार के लिये त्याग दी थी सांसदी

2004 में सुशील मोदी ने भागलपुर से लोकसभा की सीट जीतकर राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखा. हालांकि, 2005 में उन्होंने विधान परिषद में शामिल होने और बिहार के उपमुख्यमंत्री की भूमिका संभालने के लिए अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था