menu-icon
India Daily

BJP नेता संगीत सोम ने किया विरोध, बोले- वेस्ट यूपी अलग राज्य बना तो बन जाएगा 'मिनी पाकिस्तान'

West UP State Politics: भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने कहा कि पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग जायज नहीं है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
BJP नेता संगीत सोम ने किया विरोध, बोले- वेस्ट यूपी अलग राज्य बना तो बन जाएगा 'मिनी पाकिस्तान'

Sangeet Som  Remark on Sperate West UP State: एक अक्टूबर को मेरठ (Meerut) में आयोजित अंतराष्ट्रीय जाट संसद में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) की वेस्ट यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग कर डाली थी. अब संजीव बालियान के इस बयान का विरोध खुद बीजेपी नेता ही कर रहे हैं. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले संगीत सोम (Sangeet Som) खुलकर इसका विरोध करते हुए बड़ी बात कह दी है.

क्या बोले संगीत सोम

संजीव बालियान के बयान का विरोध करते हुए संगीत सोम ने कहा कि उनको नहीं पता कि लोग इस तरीके का बयान क्यों दे रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने का बयान देने से पहले सोचना चाहिए कि हम क्या बोल रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश बनने का मतलब है 'मिनी पाकिस्तान' बनाना. एक वर्ग की आबादी यहां बढ़ गई है. कई जगह तो एक वर्ग की आबादी यहां 70 से 80 प्रतिशत तक है. क्या आप ये चाहते हैं कि हिंदू माइनॉरिटी में रहे. हमारी ये मांग जरूर है कि जितने भी एनसीआर के क्षेत्र हैं उनको दिल्ली के साथ जोड़ दिया जाए, ना अलग हाईकोर्ट बनाने की जरूरत पड़ेगी, ना अलग विधानसभा बनाने की जरूरत पड़ेगी.

 

'बयान से सहमत नहीं'

संगीत सोम ने ये भी कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोग भी यही चाहते हैं. वो (संजीव बालियान) बयान दे रहे हैं पता नहीं क्यों दिया है. मैं उनके बयान से बिल्कुल सहमत नहीं हूं. कोई भी पश्चिम उत्तर प्रदेश का नागरिक नहीं चाहता कि अलग राज्य बने. ये बयान लोगों की भावनाओं के खिलाफ है. अगर हम छोटे प्रदेश की मांग करते हैं तो दिल्ली के साथ इसको जोड़ देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए आतंकियों का कबूलनामा, रची जा रही थी 26/11 से भी बड़े हमले की साजिश

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें