menu-icon
India Daily

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पर 100 करोड़ रुपये मानहानि का मुकदमा, दिल्ली चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का हमला

दिल्ली चुनाव से ठीक पहले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पर 100 करोड़ रुपये मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. ऐसे में दोनों नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.  

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Arvind and Pravesh
Courtesy: x

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की समस्याएं बढ़ गई हैं. इन दोनों नेताओं के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है, जो उनके लिए चुनावी माहौल में एक नई चुनौती बन सकता है.

यह मुकदमा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दायर किया है. वर्मा का आरोप है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पार्टी के अन्य नेता दिल्ली में चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि पिछले एक सप्ताह में पंजाब से हजारों कारें नई दिल्ली में आ रही हैं, जिन पर 'पंजाब सरकार' का स्टिकर लगा हुआ है. इन कारों में पंजाब के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और पार्टी कार्यकर्ता घूम रहे हैं. वे यहां शराब, पैसे और अन्य वस्तुएं बांट रहे हैं, जिससे चुनाव में गड़बड़ी की जा रही है. 

प्रवेश वर्मा ने क्या कहा?

प्रवेश वर्मा ने यह भी कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत की है. वर्मा ने कहा, "मैंने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. इस मुकदमे से मिलने वाली राशि का उपयोग मैं नई दिल्ली विधानसभा के लोगों के लिए करूंगा."

अरविंद केजरीवाल की गले की फांस बन सकता है केस

दूसरी ओर, अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि भाजपा पूरे दिल्ली में हिंसा और गुंडागर्दी फैला रही है, न केवल उनकी विधानसभा क्षेत्र बल्कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं. केजरीवाल ने दावा किया था कि भाजपा के इस कृत्य का उद्देश्य चुनावी माहौल को बिगाड़ना और उन्हें कमजोर करना है.  यह मुकदमा दोनों नेताओं के लिए चुनावी समय में एक गंभीर चुनौती बन सकता है, खासकर तब जब दिल्ली में चुनाव नजदीक आ रहे हैं.