Arunachal Next CM: लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा के चुनाव कराए गए थे. इसमें 2 राज्यों अरुणाचल और ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिली थी. जबकि, आंध्र प्रदेश में NDA को बहुमत मिला था. ओडिशा और आंध्र प्रदेश में आज शपथ ग्रहण हो गया लेकिन अरुणाचल प्रदेश में अगले सीएम के नाम पर सस्पेंस बना हुआ था. जबकि, राजभवन में दूसरी तरफ शपथ की तैयारी होने लगी थी. इस बीच भाजपा ने सस्पेंस खत्म करते हुए पेमा खांडू के नाम का ऐलान कर दिया है. उन्हें आज की बैठक में विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
बता दें 4 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में जीत हासिल की थी. अरुणाचल प्रदेश में तो भाजपा ने वोटिंग से पहले ही 10 सीटों पर कब्जा जमा लिया था. यानी यहां उससे प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव जीत लिए थे. इसके बाद 50 सीटों वोटिंग कराई गई. इसमें से BJP ने 38 सीटें यानी राज्य में कुल 60 में 48 सीटें हासिल की है.
प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में पेमा खांडू के नाम के ऐलान से पहले ही राजभवन में शपथ की तैयारी चलने लगी थी. इस बीच आज भाजपा ने अरुणाचल में विधायक दल की बैठक के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ को पर्यवेक्षक के रूप में भेजा था. पर्यवेक्षक की निगरानी में विधायक दल की बैठक हुई और इसमें पेमा खांडू को विधायकों ने अपना नेता चुन लिया.
विधायक दल के नेता के चुनाव के बाद अब कल यानी 13 जून दिन गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा. अभी खांडू के साथ कौन-कौन से मंत्री शपथ लेंगे उनकी लिस्ट सामने नहीं आई है. हालांकि, शपथ की तैयारी पूरी है. ईटानगर स्थित राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित इस शपथ ग्रहण में बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष मौजूद रहेंगे.
पेमा खांडू तवांग जिले में एक प्रमुख राजनीतिक परिवार में जन्मे हैं. प्रारंभिक शिक्षा तवांग उसके बाद नई दिल्ली पढ़ाई की. खांडू का राजनीतिक करियर 2011 में पिता दोरजी खांडू की मृत्यु के बाद शुरू हुआ. वे 2011 में विधानसभा के लिए निर्विरोध चुने गए.
2016 में, पेमा खांडू ने नबाम तुकी के बाद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. फिर कांग्रेस विधायकों के एक समूह के साथ पीपुल्स पार्टी ऑफ़ अरुणाचल (PPA) में शामिल हो गए. इसके बाद वो फिर से मुख्यमंत्री बन गए. 2023 के दिसंबर में खांडू अपने लोगों के साथ BJP में शामिल हो गए और 2024 का चुनाव जीते. खांडू उन 10 नेताओं में हैं जिन्होंने अपना चुनाव निर्विरोध जीता है.