BJP Reply To Dayanidhi Maran: बिहार (Bihar) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लोगों को लेकर डीएमके सांसद दयानिधि मारन (Dayanidhi Maran) ने विवादित बयान दिया है. दयानिधि मारन के बयान को बाद अब मामले ने सियासी रंग ले लिया है. दयानिधि के बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गंदगी फैलाने का काम करते हैं.
DMK सांसद दयानिधि मारन के बयान पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "...कुछ लोग साफ करने का काम करते हैं और कुछ लोग गंदगी फैलाने का काम करते हैं, दयानिधि मारन जैसे लोग गंदगी फैलाने का काम करते हैं. देश को तय करना है कि उन्हें गंदगी फैलाने वाले लोग चाहिए या गंदगी साफ करने वाले लोग चाहिए."
#WATCH DMK सांसद दयानिधि मारन के बयान पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "...कुछ लोग साफ करने का काम करते हैं और कुछ लोग गंदगी फैलाने का काम करते हैं, दयानिधि मारन जैसे लोग गंदगी फैलाने का काम करते हैं। देश को तय करना है कि उन्हें गंदगी फैलाने वाले लोग चाहिए या गंदगी साफ… pic.twitter.com/mgqSqaTTHg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2023
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी से पहले बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था, "उनकी (दयानिधि मारन) मानसिक स्थिति खराब हो गई है. बिहारी एक अस्मिता है...मगध ने भारत को एक स्वर्णिम काल दिया है. INDIA गठबंधन के लोगों को इसका जवाब देना चाहिए, नहीं तो नीतीश कुमार और लालू यादव को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए."