Datia: मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता जितेंद्र मेवाफरोश की आत्महत्या से सनसनी फैल गई है. बेटी ने बताया कि उनके पिता को एक फोन कॉल आया, जिसके बाद उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल निकाली और कनपटी पर लगाकर गोली मार ली. आनन-फाननन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बेटी ने बताया कि उनके पिता जितेंद्र पर 6 लाख रुपये का कर्ज था. कर्जा देने वाले लोग पैसा लौटाने के लिए दबाव बना रहे थे. इसी से परेशान होकर उनके पिता ने आत्मघाती कदम उठाया. यह पूरा मामला कोतवाली थाना भदौरिया की खिड़की का है. जहां कुईया पुरा में रहने वाले बीजेपी जिला महामंत्री जितेंद्र मेवाफरोश ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
बीजेपी नेता पर था कर्ज
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे. परिवार के लोगों ने बताया कि उनपर 6 लाख का कर्ज था. इसके अलावा वो पहले सहारा कंपनी में काम करते थे. इस दौरान उन्होंने कई लोगों का पैसा कंपनी में जमा कराया था. अब वे लोग भी अपना पैसा वापस दिलाने के लिए लागातार दबाव बना रहे थे. इन्हीं बातों से परेशान होकर बीजेपी नेता ने खुद को गोली मार ली.
मंदिर से लौटने के बाद की आत्महत्या
दतिया कोतवाली के टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि जितेंद्र मेवाफरोश रविवार को सुबह करीब 10 बजे मंदिर से लौटे और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. उन्होंने कहा कि अभी आत्महत्या की सही वजह सामने नहीं आई है. परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. इसके आधार पर जांच की जाएगी.
बेटी ने लगाया आरोप
बीजेपी नेता जितेंद्र की बेटी सोनम ने बताया कि बीजेपी पार्षद रिंकू दुबे कर्ज चुकाने के लिए दबाव बना रहा था. वह कहता था कि चाहे जमीन बेचो या घर उसका कर्जा चुकता करो. इसी बात से जितेंद्र काफी दिनों से परेशान चल रहे थे.