menu-icon
India Daily

Ayodhya Kar Sevak Firing: शिवपाल यादव के बयान पर BJP का पलटवार, मंत्री बोले 'गोली चलाना कोई विकल्प नहीं'

Ayodhya Kar Sevak Firing: समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि वो भी पुलिस में रहे हैं. अपने नागरिकों के ऊपर गोली चलवा देना एक अनिष्ठ सरकार की निशानी है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
asim arun

BJP Leader Asim Arun Reply To Shivpal Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बीते दिन कारसेवकों पर गोली चलाने की घटना पर बयान दिया था. उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी का भी रिएक्शन सामने आया है. बीजेपी सरकार में प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि कारसेवकों पर सीधे गोली चला देना ये किसी तरीके से विकल्प नहीं होता है. गोली चलाने से पहले बहुत सारे विकल्प होते हैं. असीम ने कहा कि लोगों को समझाया बुझाया जाता है, बैरियर लगाया जाता है, पानी की बौछार की जाती है, टियर गैस छोड़ी जाती है.

भुगत रहे हैं दंड 

समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि वो भी पुलिस में रहे हैं. अपने नागरिकों के ऊपर गोली चलवा देना एक अनिष्ठ सरकार की निशानी है. असीम ने आगे कहा कि ऐसे बयानों से साफ जाहिर हो रहा है कि अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव की सोच में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. रामभक्ति उनके अंदर नहीं है इसका दंड वो लोग भुगत रहे हैं.  

'राम पूरे विश्व के हैं'

असीम अरुण ने कहा कि विपक्षियों की तरफ ये कहना कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे ये कोई अचंभे की बात नहीं है. राम मंदिर अब बन चुका है, उसका उद्घाटन भी होने वाला है अब कहीं कोई विवाद नहीं है ना कहीं कोई कर्फ्यू है और ना ही गोली चल रही है. राम केवल देश के ही नहीं पूरे विश्व के हैं. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष को लगता है कि राम मंदिर निर्माण में भारतीय जनता पार्टी का कोई अहम रोल है तो ये उन्हें बिल्कुल सही लगता है, क्योंकि ये आंदोलन हमारे वरिष्ठों ने चलाया था और न्यायालय के आधार पर आगे की कार्रवाई की है. 

शिवपाल ने क्या कहा

दरअसल, शिवराज सिंह यादव ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाने की घटना को सही ठहराया था. सपा नेता ने कहा था कि संविधान की रक्षा करने के लिए कारसेवकों पर गोली चलवाई गई थी. उन्होंने कहा था कि सपा सरकार ने उस समय कोर्ट के आदेश का पालन किया था. कोर्ट ने उस समय कहा था कि 'जस का तस' वाली स्थिति रखी जाए. कोर्ट का आदेश स्थिति को जस का तस रखने की थी. इसी दौरान कारसेवकों ने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया जिसके बाद गोलियां चलाई गईं.