नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. इसी बीच बीजेपी ने गुरुवार को लोकसभा के अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन-लाइन व्हिप जारी किया है. इस व्हिप में विधायी मुद्दों पर चर्चा के लिए लोकसभा में मौजूद रहने को कहा गया है. बीजेपी संसदीय दल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया " BJP ने लोकसभा के अपने सभी सांसदों को 8 दिसंबर, 2023 को सदन में उपस्थित रहने के लिए एक लाइन व्हिप जारी किया है क्योंकि कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण विधायी व्यवसाय पर चर्चा की जाएगी और सरकार के रुख का समर्थन किया जाएगा"
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके नाम के पहले या बाद में विशेषण जोड़ने से उनके और देश के लोगों के बीच दूरी पैदा हो सकती हैं. ऐसे विशेषण न जोड़ें. तीन राज्यों में हमें जो जीत मिली है, ये किसी एक व्यक्ति की जीत नहीं है, बल्कि संगठन की जीत है. मुझे मोदी जी बुलाकर जनता से दूर नहीं किया जाए. मैं सिर्फ मोदी हूं. पीएम मोदी ने सांसदों से विकसित भारत यात्रा में भाग लेने का भी आग्रह किया, जिसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का संदेश जनता तक पहुंचाना है.
इससे पहले आज लोकसभा में विमानन क्षेत्र पर कोरोनो वायरस के प्रभाव के कारण एयरलाइंस को हुए भारी नुकसान पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि उस परिदृश्य में भी एयरलाइंस ने एक स्थायी मॉडल पर काम किया है. हवाई किराए में बढ़ोतरी के मुद्दे पर आईयूएमएल सांसद ईटी मोहम्मद बशीर की ओर से उठाए गए सवाल और क्या सरकार का इस पर कोई नियंत्रण का जवाब देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा "हवाई किरायों पर सरकार का नियंत्रण नहीं है, लेकिन उन्होंने एयरलाइंस को सुझाव दिया है कि ज्यादा एयरक्राफ्ट खरीदें और उड़ानों की संख्या बढ़ाएं. पिछले नौ साल में विमान यात्रियों की संख्या बढ़कर 14 करोड़ हो गयी है और 2023 तक यह आंकड़ा तीन गुना बढ़कर 42 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. एयरलाइंस को सालाना आधार पर करीब 55,000 करोड़ रुपये से 1,32,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है."