menu-icon
India Daily

BJP को मिलने वाली है पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष! 'दक्षिण भारत की सुषमा स्वराज' का नाम सबसे आगे

उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम और गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी इन राज्यों के राजनीतिक परिदृश्य का विश्लेषण करते हुए उम्मीदवारों के चयन पर गंभीरता से विचार कर रही है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Souths Sushma Swaraj
Courtesy: Social Media

BJP President: भारतीय जनता पार्टी (BJP) जल्द ही अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने वाली है. पार्टी के संगठनात्मक चुनाव पूरे होने के बाद मार्च के मध्य तक यह फैसला लिया जाएगा. इस बार चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी के इतिहास में पहली बार किसी महिला को अध्यक्ष बनाया जा सकता है और यह चेहरा दक्षिण भारत से हो सकता है.

कौन हैं संभावित महिला उम्मीदवार?

सूत्रों के अनुसार, अगर बीजेपी किसी महिला को अध्यक्ष बनाती है तो दग्गुबाती पुरंदेश्वरी और वनथी श्रीनिवासन इस दौड़ में सबसे आगे हैं.

दग्गुबाती पुरंदेश्वरी - 'दक्षिण की सुषमा स्वराज'

  • 66 वर्षीय दग्गुबाती पुरंदेश्वरी फिलहाल आंध्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हैं.
  • उन्होंने 2014 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन की और पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
  • उनकी बेहतरीन भाषण शैली और पांच भाषाओं में प्रवीणता के कारण उन्हें 'दक्षिण की सुषमा स्वराज' कहा जाता है.

वनथी श्रीनिवासन – मजबूत संगठनात्मक पकड़

  • वनथी श्रीनिवासन बीजेपी के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोयंबटूर से विधायक हैं.
  • गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आयोजित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी देखी गई है.
  • उन्होंने महिला मोर्चा के तहत कई सफल कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिससे पार्टी में उनकी पकड़ मजबूत हुई है.

अन्य संभावित नाम कौन से हैं?

अगर बीजेपी महिला अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं करती, तो इन नामों पर विचार किया जा सकता है:-

  • धर्मेंद्र प्रधान (केंद्रीय शिक्षा मंत्री)
  • भूपेंद्र यादव (केंद्रीय मंत्री)
  • विनोद तावड़े (बीजेपी के वरिष्ठ नेता)

वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 50-70 वर्ष की उम्र सीमा के कारण इस रेस से बाहर हो सकते हैं.

चुनावी गणित का भी रखा जा रहा ध्यान

आपको बता दें कि बीजेपी आगामी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम और गुजरात जैसे बड़े राज्यों में चुनाव को ध्यान में रखकर अध्यक्ष का चयन कर सकती है. दक्षिण भारत में पार्टी के विस्तार की रणनीति के तहत वहां के किसी नेता को यह जिम्मेदारी सौंपने पर विचार किया जा रहा है.

अगर बीजेपी महिला अध्यक्ष बनाती है, तो दग्गुबाती पुरंदेश्वरी और वनथी श्रीनिवासन सबसे मजबूत दावेदार हैं. यह फैसला न केवल पार्टी की नई रणनीति को दर्शाएगा बल्कि दक्षिण भारत में बीजेपी के प्रभाव को बढ़ाने का भी संकेत देगा. अब देखना यह होगा कि पार्टी किन नामों पर अंतिम मुहर लगाती है.