BJP President: भारतीय जनता पार्टी (BJP) जल्द ही अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने वाली है. पार्टी के संगठनात्मक चुनाव पूरे होने के बाद मार्च के मध्य तक यह फैसला लिया जाएगा. इस बार चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी के इतिहास में पहली बार किसी महिला को अध्यक्ष बनाया जा सकता है और यह चेहरा दक्षिण भारत से हो सकता है.
कौन हैं संभावित महिला उम्मीदवार?
सूत्रों के अनुसार, अगर बीजेपी किसी महिला को अध्यक्ष बनाती है तो दग्गुबाती पुरंदेश्वरी और वनथी श्रीनिवासन इस दौड़ में सबसे आगे हैं.
दग्गुबाती पुरंदेश्वरी - 'दक्षिण की सुषमा स्वराज'
वनथी श्रीनिवासन – मजबूत संगठनात्मक पकड़
अन्य संभावित नाम कौन से हैं?
अगर बीजेपी महिला अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं करती, तो इन नामों पर विचार किया जा सकता है:-
वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 50-70 वर्ष की उम्र सीमा के कारण इस रेस से बाहर हो सकते हैं.
चुनावी गणित का भी रखा जा रहा ध्यान
आपको बता दें कि बीजेपी आगामी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम और गुजरात जैसे बड़े राज्यों में चुनाव को ध्यान में रखकर अध्यक्ष का चयन कर सकती है. दक्षिण भारत में पार्टी के विस्तार की रणनीति के तहत वहां के किसी नेता को यह जिम्मेदारी सौंपने पर विचार किया जा रहा है.
अगर बीजेपी महिला अध्यक्ष बनाती है, तो दग्गुबाती पुरंदेश्वरी और वनथी श्रीनिवासन सबसे मजबूत दावेदार हैं. यह फैसला न केवल पार्टी की नई रणनीति को दर्शाएगा बल्कि दक्षिण भारत में बीजेपी के प्रभाव को बढ़ाने का भी संकेत देगा. अब देखना यह होगा कि पार्टी किन नामों पर अंतिम मुहर लगाती है.