नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में नेताओं की बयानबाजीयों ने चुनावी लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. आगामी 7 और 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांप्रदायिकता और धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर BJP पर जमकर हमला बोला है.
सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा "BJP के पास केवल दो विषय हैं, सांप्रदायिकता और धर्मांतरण. वे दो समुदायों के भाइयों को एक-दूसरे से लड़वाते हैं. वे कोई काम नहीं करेंगे लेकिन लोगों को लड़ाएंगे और वोट इकट्ठा करेंगे. उनके मन में केवल और केवल नफरत और हिंसा है."
सीएम भूपेश बघेल ने राज्य के पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा "रमन सिंह के राज में बस्तर की ये हरी-भरी धरती लाल हो गई थी दरअसल पूर्व CM रमन सिंह ने बीते सोमवार को सीएम बघेल पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह 40 दिनों के लिए सीएम हैं.
बीते दिनों भूपेश बघेल सरकार की पीठ थपथपाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा ''पिछले बार किसान का कर्जा माफ करने की बात कही थी लेकिन बीजेपी ने कहा कि एक-दो साल में नहीं होगा. हमारी सरकार बनते ही हमने दो घंटे में वो कर दिखाया जो बीजेपी ने कहा कि ये नहीं हो सकता. किसानों का कर्ज माफ किया गया. 26 लाख किसानों को 23 लाख करोड़ रुपये दिए गए. हमने 10,000 करोड़ रुपये की कर्जमाफी की और यहीं वादा एक बार फिर मैं कर रहा हूं कि राज्य में एक बार फिर से सरकार बनने पर किसानों का लोन माफ किया जाएगा. बघेल सरकार ने पांच लाख मजदूरों को 7-7 हजार रुपये दिये''
छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अपनी अंतिम सूची जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवबंर को होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को वोटों की मतगणना के बाद चुनावी नतीजों का ऐलान किया जाएगा. 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 90 सीटों में से 68 सीटें जीतकर भारी जनादेश हासिल किया था जबकि बीजेपी सिर्फ 15 सीटों पाकर दूसरे स्थान पर रही थी.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला, हेड कॉन्स्टेबल गुलाम मोहम्मद डार की गोली मारकर हत्या