menu-icon
India Daily

MP Elections 2023: कमलनाथ के किले में BJP की बड़ी सेंधमारी की तैयारी, छिन्दवाड़ा से विवेक शाहू को चुनावी मैदान में उतारा

MP assembly election 2023: मध्य प्रदेश की वीआईपी सीट में से एक छिंदवाड़ा सीट पर इस बार बेहद रोचक मुकाबला हो सकता है. बीजेपी ने कांग्रेस के अभेद्य गढ़ छिन्दवाड़ा को फतह करने के लिए विवेक बंटी साहु के चेहरे पर भरोसा जताया है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
MP Elections 2023: कमलनाथ के किले में BJP की बड़ी सेंधमारी की तैयारी, छिन्दवाड़ा से विवेक शाहू को चुनावी मैदान में उतारा

MP Assembly Election 2023: एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. बीजेपी ने बड़ा दांव लगाते हुए पार्टी के 7 सांसदों समेत 3 केंद्रीय मंत्री को विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 39 में से 6 महिलाओं को टिकट दिया है. इसके साथ ही बीजेपी ने बड़ा चुनावी दांव खेलते हुए कमलनाथ के गढ़ में बड़ी सेंधमारी की तैयारी की है.  

BJP ने विवेक बंटी साहु को चुनावी मैदान में उतारा

मध्य प्रदेश की वीआईपी सीट में से एक छिंदवाड़ा सीट पर इस बार बेहद रोचक मुकाबला हो सकता है. बीजेपी ने कांग्रेस के अभेद्य गढ़ छिन्दवाड़ा को फतह करने के लिए विवेक बंटी साहु के चेहरे पर भरोसा जताया है. विवेक शाहू को टिकट मिलने के बाद यहां की लड़ाई दिलचस्प हो सकती है क्योंकि विवेक बंटी साहु की गिनती ओबीसी वर्ग के बड़ा चेहरे के तौर पर होती रही है. साथ ही बड़े नेताओं के ये चहेते भी माने जाते हैं. ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि छिन्दवाड़ा की जंग कौन फतह करता है.  

यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: जीत के लिए बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, दूसरी लिस्ट में सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों को दी जगह