menu-icon
India Daily

'पूरी दुनिया को भारत से उम्मीदें', MP ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करते हुए कहा कि वर्तमान में वैश्विक स्तर पर भारत की ओर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. उन्होंने मध्य प्रदेश के पिछले दो दशकों में हुए परिवर्तन की सराहना की और भारत की संभावनाओं पर विश्वास व्यक्त किया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Global Investors Summit
Courtesy: Social Media

MP Global Investors: भोपाल में इन्वेस्टर्स समिट का भव्य उद्घाटनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है और देश से बड़ी उम्मीदें रखता है. उन्होंने कहा, ''भारत सिर्फ बातें नहीं करता, बल्कि परिणाम लाकर दिखाता है.''

मध्य प्रदेश में बदलाव का नया दौर

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो दशकों में मध्य प्रदेश ने परिवर्तन की नई गाथा लिखी है. उन्होंने याद दिलाया कि एक समय था जब राज्य को बिजली और पानी की भारी समस्या से जूझना पड़ता था. कानून-व्यवस्था की स्थिति भी बेहद खराब थी, जिससे औद्योगिक विकास के अवसर सीमित थे. लेकिन पिछले 20 वर्षों में बीजेपी सरकार के कुशल प्रशासन और जनता के सहयोग से मध्य प्रदेश ने प्रगति की राह पकड़ी है. आगे उन्होंने कहा, ''जहां कभी निवेशक मध्य प्रदेश में आने से हिचकते थे, वहीं आज यह देश के शीर्ष निवेश गंतव्यों में शामिल हो चुका है.''

मध्य प्रदेश की बुनियादी ढांचे में जबरदस्त सुधार

बताते चले कि प्रधानमंत्री ने राज्य में बुनियादी ढांचे के सुधार को रेखांकित करते हुए कहा कि जिस मध्य प्रदेश में कभी जर्जर सड़कें थीं और बसें भी नहीं चल पाती थीं, वह आज देश के सबसे विकसित राज्यों में गिना जाता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह बदलाव सिर्फ सरकारी नीतियों से नहीं, बल्कि राज्य के मेहनती नागरिकों के समर्थन से संभव हुआ है.

भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

पीएम मोदी ने इस अवसर पर भारत की वैश्विक आर्थिक प्रगति पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि विश्व बैंक के अनुसार आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत, एयरोस्पेस क्षेत्र में अग्रणी आपूर्ति श्रृंखला केंद्र के रूप में उभर रहा है और इलेक्ट्रिक वाहनों की क्रांति में मध्य प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा.

मध्य प्रदेश को मां नर्मदा का आशीर्वाद

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त है, जिससे यह कृषि और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में देश के शीर्ष राज्यों में शामिल है. उन्होंने कहा, ''राज्य में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है और यह जल्द ही भारत की जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला राज्य बनेगा.''