'सोनिया और राहुल के बाद अब आएंगे रॉबर्ट वाड्रा', प्रियंका की राजनीति में एंट्री पर BJP ने मारा ताना
कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ने राय मशविरा कर यह फैसला लिया है कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे, वहीं वायनाड सीट जिस पर भी राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. उस सीट से अब प्रियंका गांधी को उपचुनाव लड़ाया जाएगा. कांग्रेस के इस निर्णय के बाद भाजपा के नेताओं ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि वायनाड संसदीय सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उपचुनाव लड़ेंगी. तो वहीं राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. कांग्रेस के इस फैसले से अब राजनीति में उबाल आ गया है. दोनों ही नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं दी जा रही है. कांग्रेस के इस फैसले पर भाजपा के नेता ने तंज कसते हुए कहा, ' अब आगामी पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए गांधी परिवार अपने दामाद व प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को लेकर भी विचार कर सकती है'.
भाजपा के केरल इकाई के प्रमुख के.सुरेंद्रन ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी ने दावा किया था कि वायनाड उनका परिवार है. अब उन्होंने वायनाड में आगामी उपचुनाव के लिए अपनी बहन प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी का फैसला लिया है, उम्मीद है कि राहुल अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को भी पलक्कड़ उपचुनाव में उतारेंगे. अब लोग राहुल गांधी की पारिवारिक भावनाओं को अच्छी तरह समझ चुके हैं. एक बार फिर यह बात बिना किसी संदेह के साबित हो गई है कि कांग्रेस तथाकथित नेहरू-गांधी परिवार के लिए अपने परिवार के हितों की पूर्ति का एक साधन हैं, दयनीय है'.
'कांग्रेस कोई पार्टी नहीं पारिवारिक कंपनी है.'
वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'कांग्रेस के इस फैसले से साबित होता है कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं पारिवारिक कंपनी है.'
इस बीच, एक्स पर एक पोस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पर वायनाड के लोगों को धोखा देने और अपने इरादों को छिपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा- 'यह कांग्रेस की बेशर्मी है, वायनाड के मतदाताओं पर अपने वंश के एक के एक बाद सदस्यों को थोपना, बेशर्मी से तथ्य छिपाना कि राहुल दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
'बीजेपी परेशान है...'
आरोप प्रत्यारोप के बीच रॉबर्ट वाड्रा ने भी भाजपा पर हमला करते हुए कहा- 'बीजेपी परेशान हैं, वे समझ नहीं पा रहे हैं कि अब आगे क्या करना है'. वाड्रा अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने वाले फैसले से काफी खुश हैं. उनसे जब पूछा गया कि क्या वे खुद संसद में जाएंगे.इस सवाल पर वाड्रा ने कहा कि वह सही समय पर प्रियंका के साथ जा सकते हैं. उन्होंने ने कहा प्रियंका ने नारा दिया था 'लड़की हूं लड़ सकती हूं'.अब वह महिलाओं के लिए लड़ेंगी, जनता के मुद्वों को उठाएंगी. भाजपा को अपना इतिहास देखना चाहिए. वे परिवारवाद के बारे में बात नहीं कर सकते. लोग अब उन्हें सुनना नहीं चाहते. हम उनसे लड़ेंगे और एक धर्मनिरपेक्ष सरकार सुनिश्चित करेंगे.'
बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में रायबरेली और वायनाड सीट से चुनाव लड़े थे. जहां उन्होंने दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की.जिसके बाद नियमानुसान, रिजल्ट घोषित होने के 14 दिन के भीतर एक सीट छोड़नी होती है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने फैसला लिया कि राहुल गांधी को रायबरेली की सीट रखनी चाहिए, क्योंकि रायबरेली की जनता के साथ उनके परिवार का पुराना जुड़ाव है. वहीं वायनाड के लोगों ने भी कांग्रेस पार्टी को खूब प्यार दिया है लेकिन कानून के मुताबिक, दोनों ही सीटों पर सांसद बने रहना संभव नहीं. इसलिए वायनाड से प्रियंका गांधी इलेक्शन डेब्यू करेंगी. यह पहला मौका होगा जब वह चुनावी मैदान में उतरेंगी.