नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी आलाकमान ने बड़े पैमाने पर संगठनात्मक बदलाव किया है. पार्टी हाईकमान ने तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष को नियुक्त किया है. बेंजामिन येपथोमी को नागालैंड, रिकमैन मोमिन को मेघालय और एस. सेल्वगनबथी को पुड्डुचेरी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.
केंद्रीय मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी पत्र में तीन राज्यों के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया गया है और यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होगी. नागालैंड प्रदेश बीजेपी इकाई के अपने वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष बेंजामिन येपथोमी को नागालैंड बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
The BJP National President Shri @JPNadda has appointed Shri @YepthomiBen as the State President of Nagaland, BJP. pic.twitter.com/3MqezgkmEd
— BJP (@BJP4India) September 25, 2023
वहीं रिकमैन मोमिन को मेघालय का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा दांव खेला है. इसके अलावा एस सेल्वगनबथी को पुडुचेरी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर नये चेहरे पर भरोसा जताया गया है.
The BJP National President Shri @JPNadda has appointed Shri Rikman Momin as the State President of Meghalaya, BJP. pic.twitter.com/Y8lS7MPMZ2
— BJP (@BJP4India) September 25, 2023
The BJP National President Shri @JPNadda has appointed Shri S. Selvaganabathy as the State President of Puducherry, BJP. pic.twitter.com/i8OoT6FvGv
— BJP (@BJP4India) September 25, 2023
इससे पहले मेघालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान अर्नेस्ट मावरी, नगालैंड में तेमजेन इमना अलॉन्ग और पुडुचेरी में वी सामिनाथन संभाल रहे थे. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनडर पार्टी की नजर पूर्वोत्तर भारत के राज्यों पर हैं. जहां पार्टी की कोशिश ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करके पार्टी को विस्तार देना है. ऐसे में पार्टी ने नए चेहरों को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देकर अपनी चुनावी रणनीतियों को अमलीजामा पहनाने में जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: ओवैसी की ओर से राहुल को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती पर संजय राउत की प्रतिक्रिया, बोले- 'PM मोदी को करें चैलेंज'