नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम चुनावों के लिए आज शाम पार्टी मुख्यालय में अपनी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुलाई है.
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी 15 सीईसी सदस्य शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार, बैठक में कमजोर सीटों पर पार्टी को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठक में उम्मीदवारों के चयन और प्रचार रणनीति पर भी चर्चा होने की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने उन सीटों की एक सूची तैयार की है जिन पर उसे लगता है कि अधिक ध्यान देने की जरूरत है. सूत्रों ने बताया कि राज्य नेतृत्व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को जमीनी स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी देगी.
इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे. इस साल के अंत में जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें से मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है.