BJP candidates Second List: पहली बार चुनाव लड़ेंगे BJP के ये केंद्रीय मंत्री, पॉइंट्स में जानिए दूसरी लिस्ट की खास बातें
BJP candidates Second List: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी लिस्ट भी खासियतों से भरी हुई है. इस बार लिस्ट में पांच केंद्रीय मंत्रियों का नाम शामिल है, जिनमें से एक मंत्री तो पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
BJP candidates Second List: भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 72 नामों को शामिल किया गया है. इनमें एक ऐसा नाम भी शामिल है जो वर्तमान में केंद्रीय मंत्री हैं, लेकिन पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. ये नाम है केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इस साल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. गोयल को मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बताया गया है. भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, प्रल्हाद जोशी और राव इंद्रजीत सिंह को भी टिकट दिया है.
पीयूष गोयल के बारे में जानिए पांच तथ्य
- अपने 35 साल के राजनीतिक करियर में पीयूष गोयल ने भाजपा में अलग-अलग स्तरों पर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. वह पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. वह भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
- वर्तमान में वह वाणिज्य, उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, कपड़ा मंत्रालय का काम देखते हैं और राज्यसभा में सांसद हैं. इससे पहले वे रेलवे, वित्त, कॉर्पोरेट मामले, कोयला, बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा और खान मंत्रालयों का नेतृत्व कर चुके हैं.
- बिजली, कोयला और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री के रूप में कार्य करते हुए गोयल ने 'उजाला' नामक दुनिया के सबसे बड़े एलईडी बल्ब वितरण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू किया. गोयल ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करने का नेतृत्व किया, जिसे विश्व स्तर पर अब तक का सबसे तेज बातचीत वाला एफटीए कहा जाता है.
- गोयल ने 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं की शुरूआत की. दुनिया के सबसे बड़े खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) का नेतृत्व किया
- उनके पिता वेदप्रकाश गोयल दो दशकों से ज्यादा समय तक जहाजरानी मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष थे. उनकी मां चंद्रकांता गोयल मुंबई से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए तीन बार चुनी गई हैं.
ये चार मंत्री भी उतरेंगे चुनावी मैदान में
बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए 72 नामों की दूसरी सूची जारी करते हुए भाजपा ने विभिन्न राज्यों से पांच केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा है, जिनमें पीयूष गोयल का नाम भी शामिल हैं. उनके अलावा लिस्ट में उनके सहयोगी नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, प्रल्हाद जोशी और राव इंद्रजीत सिंह हैं.