BJP Candidates List 2024: PM नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों केरल के तिरुवनंतपुरम में बड़ा चुनावी दावा किया था. मोदी ने कहा कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में केरल में दोहरे अंक में सीटें जीतेगी. जिसके बाद सियासत तेज हो चली. केरल में फिलहाल BJP का कोई लोकसभा सांसद नहीं है. ऐसे में बीजेपी की ओर से जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में केरल से कई बड़े चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम UPA कैबिनेट में मंत्री रह चुके एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी का है.
अनिल एंटनी को पथनमथिट्टा से चुनावी मैदान में उतारा गया है. अनिल एंटनी को टिकट देकर बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर मनोवैज्ञानिक तौर पर बढ़त बनाने की कोशिश की है. अनिल एंटनी के सामने पत्तनमतिट्टा से कांग्रेस पार्टी इस बार भी एंटो एंटनी को उतार सकती है, जो पिछले लगातार तीन टर्म से इस सीट पर जीत दर्ज करते आ रहे हैं.
अनिल एंटनी पूर्व रक्षा मंत्री एके एंथोनी के बेटे हैं. वह 2023 में बीजेपी में शामिल हुए थे जिसके बाद सियासी हलचल मच गई क्योंकि उनके पिता ने पार्टी छोड़ने के उनके फैसले का समर्थन नहीं किया था. कांग्रेस में अनिल कांग्रेस केरल डिजिटल मीडिया सेल के प्रमुख थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर कांग्रेस पार्टी के रुख की आलोचना की और इसे भारत के खिलाफ पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया था. जिसके बाद उनको कांग्रेस के भीतर ही विरोध झेलना पड़ा था. उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया. बीते साल जेपी नड्डा की टीम में उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त और पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाकर दोहरी जिम्मेदारी दी गई थी.
वहीं बीजेपी ने तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर के सामने मोदी सरकार के कद्दावर मंत्री राजीव चंद्रशेखर को चुनाव मैदान में उतारा है. राजीव चन्द्रशेखर केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री और जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं. वह 2018 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे. एक टेक्नोक्रेट राजीव चन्द्रशेखर ने 1988 से 1991 तक इंटेल में काम किया. इंटेल में वह आर्किटेक्चरल टीम का हिस्सा थे जिसने I486 प्रोसेसर डिजाइन किया था.
उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम भी पूरा किया है. अप्रैल 2013 में एक उद्यमी के रूप में उनके काम के लिए चंद्रशेखर को विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी बेलगाम द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था. इन दोनों नेताओं के अलावा बीजेपी ने केरल में त्रिशूर से सुरेश गोपी, अटिंगल से मुरलीधरन और अलप्पुझा से शोभा सुरेंद्र को टिकट दिया है.