menu-icon
India Daily

BJP Candidate List 2024: BJP केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक आज, 100 से ज्यादा उम्मीदवारों का हो सकता है ऐलान

BJP Candidate List 2024: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिती की बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद बीजेपी 100 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BJP Candidate List 2024

BJP Candidate List 2024: दिल्ली BJP मुख्यालय में आज केंद्रीय चुनाव समिती की बैठक होने वाली है. बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा करेंगे. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नेता हिस्सा लेंगे. केंद्रीय चुनाव समिती की बैठक से पहले उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को लेकर बीजेपी कोर समूह की बैठक हुई. इस बैठक में जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेता मौजूद रहे. 

इस बैठक में तमाम राज्यों के लोकसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम समेत कई राज्यों की कोर कमेटी की बैठक हो चुकी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज की बैठक के बाद पार्टी अगले कुछ दिनों में 100 से अधिक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के बड़े नेताओं के नाम होने की संभावना है.

पश्चिमी UP और पूर्वांचल की कुछ सीटों पर ऐलान संभव 

BJP शुरुआत में उन राज्यों पर भी ध्यान केंद्रित कर सकती है जहां वह अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. पहली सूची में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से हारी गई कुछ सीटें भी शामिल हो सकती हैं. सूत्रों ने अनुसार यूपी में बीजेपी ने 2019 में हारी हुई 14 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा की है और पहली सूची में चुनावी रूप से महत्वपूर्ण राज्य से लगभग 40 नाम शामिल हो सकते हैं. पहली सूची में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी नामों के साथ अवध और पूर्वांचल क्षेत्रों की कुछ सीटें शामिल हो सकती हैं. 

इन चेहरों पर BJP लगा सकती है दांव

वहीं सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश राज्य इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा सहित प्रमुख नेताओं के नाम का पैनल केंद्रीय हाईकमान को भेजा है. वहीं राजस्थान के लिए पहली सूची में कुछ प्रमुख नेताओं के साथ 15 नाम हो सकते हैं. ओडिशा की सूची में कुछ वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के नाम भी होने की उम्मीद है.