कर्नाटक में इन BJP सांसदों के टिकट पर संकट के बादल! जानें नये चेहरे को लेकर पार्टी ने क्या तैयार किया प्लान?

बीजेपी दक्षिण भारत में ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीट पर जीतने को लेकर तमाम रणनीतियों को अमलीजामा पहनाने में जुटी हुई है. ऐसे में चर्चा इस बात की तेज हो चली है कि बीजेपी कर्नाटक में अपने लगभग आधे मौजूदा सांसदों को बदल सकती है और नये चेहरों को चुनावी समर में उतार सकती है. 

नई दिल्ली: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में BJP पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने की योजना बना रही है. पार्टी की इस बार कोशिश नये चेहरों के साथ चुनावी लड़ाई को रोचक बनाने की है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बीजेपी दक्षिण भारत में ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीट पर जीतने को लेकर तमाम रणनीतियों को अमलीजामा पहनाने में जुटी हुई है. ऐसे में चर्चा इस बात की तेज हो चली है कि बीजेपी कर्नाटक में अपने लगभग आधे मौजूदा सांसदों को बदल सकती है और नये चेहरों को चुनावी समर में उतार सकती है. 

कर्नाटक के इन सीटों पर नये चेहरों को मिल सकता है मौका! 

इनमें जो नाम चर्चाओं में बना हुआ है, उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा भी हैं, जिनकी सीट के प्रतिनिधित्व में बदलाव हो सकता है. मौजूदा समय में सदानंद गौड़ा बेंगलुरु उत्तर लोकसभा क्षेत्र से सांसद है. सूत्रों के मुताबिक जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों के आने की उम्मीद है उनमें गंगा-हावेरी, बेंगलुरु नॉर्थ, बेल्लारी, रायचूर, बेलगाम, बीजापुर, मांड्या, कोलार, चिक्कबल्लापुर, चामराजनगर, दावणगेरे, तुमकुर और कोप्पल की सीटें शामिल है. 

खराब प्रदर्शन और सत्ता विरोधी लहर बड़ी वजह 

सियासी फिजाओं की मानें तो मौजूदा सांसदों को बदलने का निर्णय बढ़ती उम्र, पिछले कार्यकाल के दौरान खराब प्रदर्शन और सत्ता विरोधी लहर जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा. अभी तक इस पर पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. चर्चा है कि बीजेपी इस बार के चुनाव में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है, ऐसे में BJP नये चुनावी रणनीति के साथ नए चेहरे को मैदान में उतारे जाने की योजना पर काम कर रही है. बीजेपी 100 मौजूदा सांसदों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट के आधार पर टिकट काटकर उनकी जगह नए चेहरों को मौका दे सकती है.