menu-icon
India Daily

BJP ने AAP पर किया सियासी वार, सुधांशु त्रिवेदी बोले- 'खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है दिल्ली की जनता'

Delhi Liquor Policy Case: बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अन्ना आंदोलन से निकली AAP के चरित्र ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
BJP ने AAP पर किया सियासी वार, सुधांशु त्रिवेदी बोले- 'खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है दिल्ली की जनता'

Delhi Liquor Policy Case Politics: दिल्ली शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पूछताछ करेगी. बुधवार को ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. इसके बाद गुरुवार को उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 10 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया. संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.

'AAP मूल्यहीन पार्टी बन गई है'

संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सुधांशु त्रिवेदी कहा, ''कोर्ट का कहना है कि जिस तरह के सबूत आए हैं, उन्हें हिरासत में रखकर पूछताछ करना जरूरी है...जो आम आदमी पार्टी मूल्यों की राजनीति स्थापित करने का दावा करके सत्ता में आई थी ऐसा प्रतीत होता है कि वो मूल्यहीन पार्टी बन गई है...दिल्ली की जनता आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है."

 

'प्रयोगात्मक राजनीति का समय नहीं'

सुधांशु त्रिवेदी कहा ये भी कहा, ''हमारा मानना है कि ये प्रयोगात्मक राजनीति का समय नहीं है...प्रयोगात्मक राजनीति के परिणाम देश के लिए खतरनाक हो सकते हैं. अन्ना आंदोलन से निकली AAP के चरित्र ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है."

 

राजनीति में कभी दिखा ऐसा उदाहरण

बीजेपी सांसद ने ये भी कहा कि ऐसा उदाहरण भारत की राजनीति में कभी नहीं देखने को मिला कि जो पार्टी मूल्यों की राजनीति स्थापित करने का दावा करके आई थी इतने कम समय में इतनी मूल्यहीन हो जाएगी. ये सिर्फ AAP के केस में देखा गया है. जो पार्टी कहा करती थी कि भ्रष्टाचार के आरोप लगते ही इस्तीफा दे देना चाहिए वो गिरफ्तार होने के बाद, अदालत से छुटकारा ना मिलने के बाद भी अपने आप को कट्टर ईमानदारी का तमगा दिए बैठी है. ये देश के लोकतंत्र के लिए भी देश की जनता के लिए भी विचार करने का विषय है कि नई राजनीति का दावा करने वाले नए प्रयोग किस प्रकार के कारनामे कर दिखाते है.

यह भी पढ़ें: अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर दिया भड़काऊ बयान, बोले- ‘चाहे चाय वाले हों या गांधी, सबको खामोश कर देंगें’

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें