बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर घेराबंदी की तैयारी, जानें BJP ने क्या तैयार किया प्लान?

TMC को घेरने के लिए BJP ने 42 लोकसभा सीटों पर एक-एक प्रभारी की नियुक्ती की है. मिली जानकारी के मुताबिक नित्यानंद मुंशी को जलपाइगुड़ी का प्रभारी बनाया गया है. वहीं आनंदमय बर्मन को संयुक्त प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव में बंगाल फतह की रणनीति पर बीजेपी आगे बढ़ रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीते दिनों बंगाल दौरे के दौरान सियासी तौर पर जमीनी हालात का जायजा लिया. TMC को घेरने के लिए BJP ने 42 लोकसभा सीटों पर एक-एक प्रभारी की नियुक्ती की है. मिली जानकारी के मुताबिक नित्यानंद मुंशी को जलपाइगुड़ी का प्रभारी बनाया गया है. वहीं आनंदमय बर्मन को संयुक्त प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

जानें किस नेता को किस लोकसभा सीट का प्रभार? 

इसी तरह से अमिताभ मोइत्रा को कूचबिहार का प्रभारी नियुक्त किया गया है. सुशील बर्मन अलीपुरद्वार के प्रभारी बनाए गए हैं और सुशांत रावा को उनके साथ संयुक्त प्रभारी नियुक्त किया गया है. दार्जिलिंग के लिए विशाल लामा को प्रभारी और सुकर मुंडा और गोबिंद रॉय को संयुक्त प्रभारी बनाया गया है. लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूती देने के अभियान में बीजेपी ने ये सभी नियुक्तियां की हैं.

RSS चीफ मोहन भागवत का बंगाल दौरा 

लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को धार देने के इरादे से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल ने बीते दिनों दो दिवसीय बंगाल दौरे पर गए हुए थे. शाह और नड्डा ने 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी पार्टी की रणनीतियों को अमलीजामा पहनाने के लिए बंगाल बीजेपी कोर ग्रुप के साथ बैठक थी. अब RSS के सरसंघ चालक मोहन भागवत भी पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के साथ उनकी समन्वय बैठक होनी है जो 2024 लोकसभा चुनाव के लिहाज से  बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. 

बंगाल में 35 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य

अमित शाह ने पश्‍च‍िम बंगाल में 35 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. बंगाल में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी राज्य में अपने चुनावी अभियानों और कार्यक्रमों को गति दे रही है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP को लगभग 22 करोड़ वोट मिले थे. ऐसे में इस बार के लोकसभा चुनाव में 35 करोड़ वोटरों तक पंहुचने का लक्ष्य तय किया गया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव की आतंरिक बैठकों में 35 करोड़ वोटरों का टारगेट सेट करने की बात कह चुके है. आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच BJP ने 50 फीसदी वोट शेयर हासिल करने का लक्ष्य रखा है.