menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में दिल्ली से ताल ठोकेंगे BJP के ये उम्मीदवार, इनका कट गया टिकट

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने दिल्ली में में पांच उम्मीदवारों को टिकट दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
delhi bjp ticket
Courtesy: PTI

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा को देखते हुए बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी की पहली लिस्ट में 28 महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दी गई है. इस बीच दिल्ली को लेकर जारी की गई  बीजेपी की लिस्ट ने सभी को हैरान किया है. बीजेपी ने दिल्ली की सात सीटों में से पांच पर अपने उम्मीदवारों का एलान किया. इस लिस्ट में बीजेपी के कई मौजूदा सांसदों का टिकट कट गया उनकी जगह नए उम्मीदवारों को पार्टी आलाकमान ने मौका दिया है. 

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर से बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में पांच प्रत्याशियों का एलान किया. पश्चिमी दिल्ली से मौजूदा सांसद परवेश वर्मा का टिकट कट गया है. उनके स्थान पर पार्टी ने कमलजी शेहरावत को टिकट दिया है. नई दिल्ली लोकसभा सीट पर भी मीनाक्षी लेखी का टिकट कटा है उनकी जगह पर पार्टी आलाकमान ने बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है.

चांदनी चौक सीट से भी डा. हर्ष वर्धन का भी पार्टी ने टिकट काटा है उनके स्थान पर बीजेपी ने प्रवीण खांडेवाल को उतारा है. दक्षिणी दिल्ली से पार्टी ने मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी का टिकट काटा है उनके स्थान पर रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया गया है. मौजूदा सांसदों में दोबारा टिकट पाने वालों में उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी एकमात्र नेता हैं.