Rajasthan New CM: राजस्थान में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत और कई बैठकों के बाद आज राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान किया गया है. बीजेपी ने राजस्थान में भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के तरह नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया है.
भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले है और लंबे समय से संगठन में कार्यरत हैं. संगठन में भजनलाल शर्मा प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं. आपको बता दें, बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर सीट से चुनाव लड़ाया है. बीजेपी ने मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया था.
राजस्थान में भी बीजेपी ने दो उपमुख्यमंत्री बनाया है. बीजेपी ने उप मुख्यमंत्री पद के लिए दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के नाम का ऐलान किया है.
बीजेपी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में नए चेहरों को सीएम बनाया है. बीजेपी ने मध्यप्रदेश में मोहन यादव को तो वहीं छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया है. तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री करोड़ों के संपत्ति के मालिक हैं.