menu-icon
India Daily

चुनाव में हार के बाद राजनीति से ब्रेक लेंगे BJP के अन्नामलाई, समझिए क्या है प्लान

K Annamalai Scholarship Programme: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई राजनीति से 3 महीने का ब्रेक लेना जा रहे हैं. ये ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शेवनिंग गुरुकुल फैलोशिप फॉर लीडरशीप एंड एक्सीलेंस प्रोग्राम में शामिल होंगे और इसके लिए इन्हें स्कॉलरशिप भी मिली है. इस प्रोग्राम के लिए भारत से केवल 12 लोग ही सेलेक्ट किए गए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BJP Annamalai
Courtesy: Social Media

K Annamalai Scholarship Programme: तमिलनाडु बीजेपी के उपाध्यक्ष कारू नागराजन ने मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के दौरे की पुष्टि की है. खबरों की मानें तो अन्नामलाई को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा चलाए जा रहे शेवनिंग गुरुकुल फैलोशिप फॉर लीडरशीप एंड एक्सीलेंस प्रोग्राम के लिए सेलेक्ट किया गया है. भारत से इन्हें मिलाकर केवल 12 लोग ही सेलेक्ट किए गए हैं जो इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं. 

इस रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए नागराजन ने कहा कि वो बेहद ही खुश हैं कि प्रदेश अध्यक्ष को स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है. खबरों के अनुसार, अन्नामलाई ने तीन महीने के प्रोग्राम को ज्वाइन के लिए और उनके न होने पर प्रभारी नियुक्त करने के लिए दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से अनुमति मांगी थी. बता दें कि अन्नामलाई पहले ही फेलोशिप के कुछ प्री-ओरिएंटेशन प्रोग्राम में भाग ले चुके हैं और सितंबर महीने में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी जाएंगे. 

होगी नए अध्यक्ष की नियुक्ति:

ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी द्वारा राज्य में एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जा सकती है. हालांकि, इस पद पर किसे नियुक्त किया जाए इस पर गहन विचार चल रहा है. बता दें कि के अन्नामलाई पूर्व आईपीएस अधिकारी थे जिन्होंने अगस्त 2020 में बीजेपी ज्वाइन की थी. पार्टी में शामिल होने के बाद से अन्नामलाई राज्य में कई विवादों का केंद्र भी रहे हैं. 

सबसे पहला बड़ा मुद्दा जुलाई 2021 में सामने आया था जब उन्हें राज्य महासचिव केटी राघवन से जुड़े एक बड़े घोटाले का सामना करना पड़ा था. अन्नामलाई के बेहद खास मदन रविचंद्रन ने राघवन का एक वीडियो जारी किया था जिसमें एक महिला पार्टी कार्यकर्ता से यौन संबंध बनाने के लिए कहा जा रहा था. मदन ने दावा किया था कि उनके पास कम से कम 15 वरिष्ठ नेताओं के इसी तरह के वीडियो हैं.