West Bengal News: कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में हुई एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है. बीजेपी और सीपीआई (एम) ने इस मामले को लेकर प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी से उनका इस्तीफा मांगा है. विपक्ष की मांग के बाद ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि बीजेपी और सीपीआई (एम) बंगाल में बांग्लादेश जैसे दंगे कराना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता हथियाने के लिए सीपीएम और बीजेपी बांग्लादेश जैसे प्रदर्शन कराने की कोशिश कर रहे हैं.
मुझे गाली दे लो मेरे बंगाल को नहीं
ममता ने कहा, 'तुम मुझे गाली देने के लिए स्वतंत्र हो लेकिन मेरे बंगाल को गाली मत दो.' उन्होंने कहा कि डॉक्टर की रेप-हत्या मामले में सरकार ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं लेकिन उसके बाद भी दुर्भावनापूर्ण प्रदर्शन जारी है. उन्होंने राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से विरोध प्रदर्शन खत्म कर वापस काम पर जाने की अपील की.
बेशर्मी से कन्याश्री दिवस मना रहीं ममता
इससे पहले बीजेपी ने पूरे राज्य में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'हम स्वास्थ्य मंत्री और ममता बनर्जी का इस्तीफा चाहते हैं. जो लोग आज तक सड़कों पर नहीं आए आज वो भी विरोध कर रहे हैं. अपनी आवाज उठाने के लिए. डॉक्टर, नर्स, अधिकारी अपनी आवाज उठाने के लिए एकजुट हुए हैं. प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर भी आज ओपीडी नहीं कर रहे हैं. सीएम ममता बनर्जी आज बेशर्मी से कन्याश्री दिवस मना रही हैं और बिरयानी बांटी जाएगी.'
सीपीएम ने भी साधा निशाना
सीपीएम ने भी उनके इस्तीफे की मांग करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा. सीपीएम नेता सुभाषिनी अली ने कहा, 'कई लोग सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. मेडिकल कॉलेज के प्रमुख को चार घंटों के भीतर बड़े संस्थान में नियुक्त करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. उस शख्स की भी सीबाआई जांच होनी चाहिए.'
गौरतलब है कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर मृत पाई गई थी. पोस्टमॉर्टम में महिला के साथ रेप किए जाने की भी बात सामने आई थी. पुलिस ने इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.